दो से पांच अक्टूबर तक प्रदेश में भारी वर्षा के आसार
जागरण संवाददाता, पटना। एक अक्टूबर के आसपास उत्तर और सटे मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। चार अक्टूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगी। इन सभी के प्रभाव से दो अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक प्रदेश के सभी भागों में मेघ गर्जन के साथ भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दशहरा पर पटना सहित अन्य भागों में वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मंगलवार को पटना सहित अन्य भागों में बादल छाए रहने व धूप के साथ उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी। बीते कुछ दिनों से वर्षा में कमी आने के साथ तापमान सामान्य से ऊपर बना रहा।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सुपौल, गयाजी, गोपालगंज एवं सहरसा में छिटपुट वर्षा दर्ज की गई। गयाजी के गुरुआ में 8.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वर्षा में कमी आने के साथ पटना सहित सभी जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
पटना का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस एवं बेगूसराय में 36.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
lucknow-city-general,UP News, UP Latest News, UP News in Hindi, UP Hindi News, adulterated potatoes,potato adulteration,food safety,chemical adulteration,Uttar Pradesh food safety,Lucknow news,food adulteration,health risks,FSDA raid,adulterated food products, News in Hindi, Hindi News Headlines, हिन्दी समाचार, Latest News in Hindi, Hindi News Live, Hindi Samachar, Breaking News in Hindi, Headlines in Hindi, ताजा खबर,,Uttar Pradesh news
प्रमुख शहरों का तापमान:
शहर अधिकतम (°C) न्यूनतम (°C)
पटना
35.8
28.6
गयाजी
35.6
25.8
भागलपुर
35.4
27.9
मुजफ्फरपुर
33.8
28.6
(तापमान डिग्री सेल्सियस में)
 |