सेक्टर-37 गोदावरी मार्केट के नवीनीकरण का कार्य धीमा देखकर भड़के सीईओ, अवर अभियंता का वेतन रोका।
जागरण संवाददाता, नोएडा। प्राधिकरण सीईओ डा लोकेश एम सोमवार को सड़क पर उतरे और उन्होंने सेक्टर-29 स्थित ब्राह्मपुत्रा और सेक्टर-37 स्थित गोदावरी मार्केट का निरीक्षण किया। गोदावरी मार्केट के नवीनीकरण का कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट की। अवर अभियंता का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गोदावरी मार्केट के सेट बैक की बाउंड्रीवाल पर प्लास्टर करने के उपरांत पेंट कराने और कार्य की गति को बढ़ा परियोजना पर काम शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके बाद वह ब्रह्नापुत्रा मार्केट पहुंचे यहां मार्केट के पीछे निर्मित शौचालय के सामने जल खण्ड-2 की ओर से सीवर लाइन डाली गई है।
Numerology Horoscope 2025, Aaj Ka Ank Jyotish 30 September 2025 , mulank 3 Predictions , mulank 1 Predictions , mulank 2 Predictions , Tuesday Numerology, 30 September 2025 Numerology Horoscope, Aaj Ka Ank Jyotish, Today Numerology Horoscope , Tuesday Numerology Predictions, आज का अंक ज्योतिष, आज का अंक ज्योतिष 30 सितंबर 2025, 30 सितंबर 2025 का अंक ज्योतिष, आज का अंकफल 30 सितंबर 2025, दैनिक अंक ज्योतिष 2025
जल खण्ड-2 को सीवर लाइन डाले जाने के लिए खोदी गई ट्रेंच को बंद कर स्थल समतल करने का आदेश दिया। संबंधित अधिकारी को मार्केट में अक्रियाशील बायोगैस प्लांट को बंद कर फ्लोरिंग करने का निर्देशित दिया। मार्केट के पीछे नाले के ऊपर बैठे वेंडर्स एवं ग्राहकों के आने-जाने के लिए कुछ स्थानों पर सीढियां बनाए जाने एवं नाले के साथ बनी दीवार के साथ आने वाले ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान उनके साथ उपमहाप्रबंधक सिविल विजय कुमार रावल, विद्युत यांत्रिकी तृतीय वरिष्ठ प्रबंधक रविंद कुमार व वर्क सर्किल वरिष्ठ प्रबंधक दो कपिल देव सिंह, आर्किटेक्ट नीलिमा राणा समेत अन्य मौजूद रहे।
 |