deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

आसान नहीं नंदा देवी चोटी को पर्वतारोहण के लिए खोलने की राह, वन व‍िभाग ने शासन को द‍िया ये सुझाव_deltin51

LHC0088 2025-9-30 04:07:15 views 996

  चमोली जिले में स्थित देश की दूसरी सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी।- फाइल फोटो





राज्य ब्यूरो, देहरादून। चमोली जिले में स्थित देश की दूसरी सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी (7817 मीटर) को पर्वतारोहण के लिए खोलने की राह अभी आसान नहीं है। वन विभाग ने शासन को सुझाव दिया है कि पारिस्थितिकीय प्रभाव का वैज्ञानिक अध्ययन कराने के बाद ही इसे साहसिक पर्यटन गतिविधियों के लिए खोलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाए।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



धार्मिक महत्व और नाजुक पारिस्थितिकीय तंत्र का हवाला देते हुए वर्ष 1983 में नंदा देवी पर्वत में पर्वतारोहण और साहसिक पर्यटन गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी गई थीं। यह पर्वत श्रीनंदा राजजात से भी ताल्लुक रखता है।  

राज्य सरकार प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी ईको टूरिज्म गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है। इस बीच भारतीय पर्वतारोहण संस्थान ने सरकार से आग्रह किया कि नंदा देवी चोटी को पर्वतारोहण व साहसिक पर्यटन सबंधी गतिविधियों के लिए खुलवाने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाए। इसके बाद शासन ने इसकी संभावना तलाशने की दिशा में कदम बढ़ाए।  

nainital-general,Nainital news,Nanhi Kali case,Supreme Court review petition,Nainital police,Advocate Sudarshan Singh Rawat,Solicitor General Tushar Mehta,Akhtar Ali,Prempal Verma,High Court acquittal,Criminal case review, नैनीताल हाई कोर्ट, हाई कोर्ट की खबर, उत्तराखंड की खबर, नन्ही कली मामला,uttarakhand news   

इस सिलसिले में वन विभाग से पिछले 10 वर्षों की स्थिति का अध्ययन कर विभिन्न बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गई थी। विभाग की ओर से शासन को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि गौरीगंगा और ऋषिगंगा घाटियों के मध्य स्थित इस पर्वत पर वर्ष 1983 से पहले पर्वतारोहण के कुछेक अभियान ही हुए। इसके पीछे बेहद जटिल भूगोल को कारण बताया गया।  विभाग ने सुझाव दिया है कि नंदा देवी पर्वत के पारिस्थितिकी प्रभाव का वैज्ञानिक ढंग से अध्ययन कराया जाना श्रेयस्कर होगा।  



सूत्रों के अनुसार हाल में ही राज्य के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक आरके मिश्र ने यह रिपोर्ट शासन को सौंपी है, जिस पर मंथन चल रहा है। 83 चोटियों का प्रचार-प्रसार करेगा विभाग राज्य में वर्तमान में 83 चोटियां पर्वतारोहण, ट्रेकिंग समेत साहसिक पर्यटन गतिविधियों के लिए खुली हैं। बावजूद इसके इनमें साल में 12-13 अभियान ही हो पाते हैं। इसे देखते हुए वन विभाग अब इन चोटियों को लेकर भी व्यापक प्रचार-प्रसार की योजना बना रहा है।  



यह भी पढ़ें- सीएम धामी ने आंबेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय रथ को किया रवाना, 125 दिनों में 240 शिविर लगाएगा

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
71647