deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

यूपी के इस जिले में गलत मीटर रीडिंग से 80 हजार रुपये का आया बिल, पर्ची देख उड़ गए उपभोक्ता के होश_deltin51

Chikheang 2025-9-30 00:36:51 views 1127

  शिकायत के बाद भी बिल न सुधरने से उपभोक्ता हो रहे परेशान।





संवाद सूत्र, शुजागंज (अयोध्या)। विद्युत निगम की लापरवाही के कारण आम उपभोक्ता आर्थिक संकट में फंसते नजर आ रहे हैं। रुदौली तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस पर ग्राम शहबाजपुर निवासी ओमप्रकाश ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने निगम के विरुद्ध गलत बिल जारी किए जाने का आरोप लगाया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

शिकायत के अनुसार ओमप्रकाश के सगे चाचा रामकेबुल, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, के नाम पर उपभोक्ता संख्या 9613964000 पर छह माह का 26 हजार 300 रुपये का बिल भेजा गया, जबकि 26 दिसम्बर 2024 को ही पूरा भुगतान किया जा चुका है।



आठ अप्रैल को शिकायत किए जाने के बाद भी निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की। वर्तमान में फिर नौ हजार 650 रुपये का बकाया दर्शाया जा रहा है। ओमप्रकाश ने संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायती पत्र प्रस्तुत कर निगम से गलत बिल को सुधारने की मांग की है।
गलत रीडिंग से 80 हजार तक पहुंचा बिल

हलीमनगर निवासी नदीम खां (उपभोक्ता संख्या 0441158871) ने पटरंगा के अधिशासी अभियंता को प्रार्थना पत्र देकर गलत बिलिंग के कारण उत्पन्न समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। नदीम ने बताया कि उनका मीटर डिफेक्टिव हो चुका है। जैसे ही बिल सिस्टम में अपलोड किया जाता है, यह 1600 यूनिट से अधिक की खपत दिखाता है, जबकि वास्तविक रीडिंग काफी कम होती है।bhojpur-crime,Bihar-UP border security, Bihar election security, Illegal liquor smuggling, Cash smuggling prevention, Criminal activity control, Interstate border checkpoints, Sensitive areas security, Joint security operations, Fair election enforcement,Bihar news   



इस त्रुटि के कारण उनका बिजली बिल 12 हजार 529 रुपये से बढ़ कर 80 हजार 166 रुपये तक पहुंच गया है। मीटर सुपरवाइजर नवीन मौर्य के अनुसार अवर अभियंता की रिपोर्ट के बाद ही बिल में संशोधन संभव है।

नदीम ने निगम से मांग की है कि मीटर की जांच कराकर आवश्यक रिपोर्ट बनाई जाए, ताकि त्रुटिपूर्ण बिल सुधारा जा सके और वे समय पर भुगतान कर सकें।

अवर अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि मीटर डिफेक्टिव होने के कारण अधिक बिल आ रहा है। उन्हें शिकायत मिली है। जल्द ही रिपोर्ट बनाकर बिल दुरुस्त कराया जाएगा।



यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति के तहत छात्रा लवी तिवारी बनी थानाध्यक्ष, महिला की शिकायत को तत्काल दूर करने का सख्त निर्देश

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
74418