तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, सहजनवा। बाइक की टक्कर के बाद हुए विवाद और मारपीट में 14 वर्षीय आकाश निषाद की मौत के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। बुधवार को पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है और पीड़ित परिवार हत्या की धारा बढ़ाने की मांग कर रहे है। हालांकि पुलिस किशोर की मौत को दुर्घटना मान रही है, जबकि परिजनों ने तहरीर में पीट-पीटकर हत्या करने की बात कहीं है।
बनकटिया निवासी आकाश निषाद पुत्र दिलीप निषाद मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ बाइक से सहजनवा कस्बे में मेला देखने आया था। लौटते समय कस्बे में एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई, जिससे कहासुनी और फिर विवाद बढ़ गया।
इसी दौरान मारपीट में आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों ने हंगामा किया और सड़क पर जाम भी लगाया। देर शाम पुलिस और प्रशासन के समझाने पर स्वजन शांत हुए और आकाश का अंतिम संस्कार कालेसर मोक्षधाम पर किया गया।
पुलिस ने वारदात के बाद आसपास के सीसी फुटेज खंगालने शुरू किए और बुधवार को नगर पंचायत वार्ड नंबर नौ, पिपरा घनश्याम नगरी निवासी हर्ष पुत्र वीरेंद्र व निखिल पुत्र फौजदार को गिरफ्तार कर लिया।ghaziabad-common-man-issues,Ghaziabad news,Ghaziabad circle rate,property circle rate,real estate Ghaziabad,land rates Ghaziabad,circle rate revision,district administration Ghaziabad,property registration,NH-9 circle rate,Eastern Peripheral Expressway,Uttar Pradesh news
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में प्रतिमा विसर्जन को लेकर तीन दिनों तक बदला रहेगा शहर की यातायात व्यवस्था, यहां देखें पूरा रूट
दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आकाश के पिता दिलीप निषाद ने बताया कि पुलिस कार्रवाई कर रही है और हत्या की धारा जोड़ने का आश्वासन दी है। अगर पुलिस ने लापरवाही करती है तो दो हजार लोगों के साथ थाने का घेराव कर सड़क जाम किया जाएगा।
गांव में नहीं जले चूल्हे, मां बेसुध
घटना के दूसरे दिन बुधवार को भी गांव में शोक की लहर रही। पट्टीदारों के घरों में चूल्हे नहीं जले। आकाश की मां दानी देवी बेटे का नाम सुनकर बेसुध हो जा रही थीं। रिश्तेदारों की भीड़ लगी रही, महिलाएं मां को ढांढस बंधाती रहीं। पुलिस ने आकाश के पिता से बाइक व अन्य दस्तावेज लिए।
 |