अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिमी जिले की ऑपरेशन सेल की टीम ने अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। इनकी पहचान मोहम्मद अजीज मियां और मोहम्मद रफीकुल इस्लाम के रूप में हुई है।
दोनों को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है। जल्द उन्हें वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा।
उपायुक्त अमित गोयल के मुताबिक, स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर विजय बालियान की टीम को सूचना मिली कि महिपालपुर में अवैध रूप से बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
ettah-crime,The crooks took away the earrings,earrings theft,Eta crime,snatched earrings,police investigation,crooks took away the earrings,crime news,Uttar Pradesh crime,gold earrings,robbery incident,jewelry theft,Uttar Pradesh news
मुखबिरों की मदद से संदिग्धों की पहचान कर उनसे पूछताछ की गई तो वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाए। पूछताछ में दोनों बांग्लादेशियों ने बताया कि वह दो साल पहले भारत आए थे।
वीजा समाप्त होने के बाद भी वह वापस नहीं गए। दोनों को एफआरआरओ के समक्ष पेश कर डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग का फर्जी एप Bitbank बनाकर ठगने वाला गिरफ्तार, कंबोडिया से जुड़े साइबर ठगी के तार
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  |