गुजरात में फ्लैक्स बोर्ड लगाने के दौरान करंट से तीन युवकों की मौत
जागरण संवाददाता, संतकबीरनगर। जिले के मेंहदावल और बखिरा थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन युवकों की गुजरात प्रांत के अहमदाबाद जिले के बोपल शहर में करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
यह हादसा रविवार को उस समय हुआ जब वे एक ऊंची इमारत से सटे फ्लैक्स बोर्ड लगा रहे थे। करंट से तीनों छत से नीचे गिर पड़े। मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसे तीसरे युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान देर शाम दम तोड़ दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मृतकों में महेश (25) पुत्र राजेश निवासी गेंडुआ थाना मेंहदावल, रवि (21) पुत्र गया निवासी गेंडुआ थाना मेंहदावल और राज उर्फ केशव निवासी थाना बखिरा क्षेत्र शामिल हैं।new-delhi-city-crime,delhi police,delhi police,illegal immigrants,bangladeshi citizens,foreign regional registration office,mahipalpur arrests,immigration violations,delhi police operation,detention center,illegal residency,immigration enforcement,Delhi news
रविवार की दोपहर बाद तीनों युवक इमारत से सटे बोर्ड की फिटिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आकर तीनों युवक छत से नीचे आ गिरे। हादसे में महेश और केशव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसे रवि को अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात 10:15 बजे उसने भी दम तोड़ दिया।
गेंडुआ गांव के दो होनहार युवकों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। रवि की अभी शादी भी नहीं हुई थी। उसके पिता और भाई लंबे समय से गुजरात में रहकर कारोबार करते हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही पिता गया दहाड़ मारकर रो पड़े।
इसी तरह केशव भी परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उठाने के लिए गुजरात गया था। उसकी असमय मौत ने परिवार को गहरे संकट में डाल दिया। एक ही गांव के दो युवकों के निधन से हर किसी की आंखें नम हैं।
 |