वोडाफोन ने सुप्रीप कोर्ट में नई याचिका दायर की है। यह तीसरी बार है जब कंपनी ने याचिका दायर की।
नई दिल्ली। वोडाफोन ने सुप्रीप कोर्ट में नई याचिका दायर की है। यह तीसरी बार है जब कंपनी ने याचिका दायर की है। इसके पहले AGR में री-कैलकुलेशन की मांग की थी। अब नई याचिका में AGR ब्याज, पेनाल्टी माफी की मांग की है। वोडाफोन ने दूसरे केस का उदाहरण दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वोडाफोन आइडिया शेयर में गजब की तेजी
वोडाफोन आइडिया शेयर (VI Share price Today) 29 सितंबर, 2025 को दोपहर 2:40 बजे ₹8.28 पर ट्रेड कर रहा है। यह इसके पिछले बंद भाव ₹8.02 से 3.24% की बढ़ोतरी दिखाता है।
वोडाफोन आइडिया का 52-सप्ताह का हाई प्राइस ₹10.97 और लो प्राइस ₹6.12 है। कंपनी का मार्केट कैप ₹89,708 करोड़ है।meerut-city-general,Meerut News,Meerut Latest News,Meerut News in Hindi,Meerut Samachar,sar sar,Meerut News,Meerut Latest News,Meerut News in Hindi,Meerut Samachar,India Asia Cup victory,Meerut celebration,Begumpul fireworks,Asia Cup final Meerut,India Pakistan match Meerut,Meerut youth celebration, मेरठ की खबर, एशिया कप, भारत पाक मैच, एशिया कप फाइनल, एशिया कप फाइनल मैच,Uttar Pradesh news
वोडाफोन आइडिया ने लगातार तिमाही शुद्ध घाटा दर्ज किया है, जून 2025 को समाप्त तिमाही में घाटा ₹6,608.10 करोड़ था। सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर बकाया मामले की सुनवाई स्थगित कर दी है, जिसकी अगली सुनवाई 6 अक्टूबर, 2025 को निर्धारित है।
वोडाफोन आइडिया बिजनेस सर्विसेज़ वैश्विक और भारतीय निगमों, सार्वजनिक क्षेत्र और सरकारी निकायों, लघु एवं मध्यम उद्यमों और स्टार्ट-अप्स को संचार समाधान प्रदान करती है।
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
 |