PoK में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। आवामी एक्शन कमेटी (AAC) के बाद PoK की पुलिस भी पाक सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है। PoK के स्थानीय पुलिसकर्मियों में पाकिस्तान की सरकार के प्रति गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस की हड़ताल के बाद PoK में कानून व्यवस्था उथल-पुथल हो गई है। पुलिसकर्मियों की मांगे पूरी न होने पर आज पूरे PoK में बंद की घोषणा की गई है। PoK में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पाक सरकार ने भारी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात की है।
पाक सरकार ने भेजी फौज
PoK में स्थिति को संभालने के लिए पाकिस्तान सरकार ने 7,000 पुलिसकर्मी और फ्रंटियर फोर्स के जवान PoK में तैनात किए हैं। इन सभी जवानों को राजधानी इस्लामाबाद से PoK में भेजा गया है।
क्यों फूटा पुलिसकर्मियों का गुस्सा?
PoK के पुलिसकर्मियों को पाकिस्तानी सरकार से ढेरों शिकायतें हैं। उन्होंने पाक सरकार के सामने 11 मांगें रखीं थीं, जिनमें वेतन बढ़ाने से लेकर जोखिम भत्ता, आवास और सरकारी योजनाओं का लाभ देने जैसी बातें शामिल थीं। हालांकि, पाक सरकार ने उनकी मांगों को खारिज कर दिया है, जिससे पुलिसकर्मियों का गुस्सा भड़क गया और सभी सड़कों पर उतर आए।begusarai-general,Bihar news, Patna news, Marigolds bloomed in the fields, Vibha economic prosperity, Marigold farming success, Women empowerment India, Rural entrepreneurship, Small scale farming, Indian agriculture, Beekeeping benefits, Sustainable agriculture, Bihar rural economy,Bihar news
आम लोगों ने भी खोला मोर्चा
पुलिस के अलावा आवामी एक्शन कमेटी (AAC) ने भी पाक सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हजारों लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कई जगहों पर चक्का जाम कर दिया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए सरकार ने PoK में इंटरनेट रद कर दिया है।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: \“पाकिस्तान इसी का हकदार...\“, बुमराह के \“जेट क्रैश\“ एक्शन पर और क्या बोले किरेन रिजिजू?
यह भी पढ़ें- दुकान-रास्ते सब बंद, इंटरनेट भी ठप; पाकिस्तान सरकार के खिलाफ क्यों फूटा PoK के लोगों का गुस्सा?
 |