कृष्णापुरी तिराहा स्थित पुल से यमुना में कूद रहे बुजुर्ग को रोकता युवक। फोटो सौ. वीडियो ग्रेब
जागरण संवाददाता, मथुरा। घरेलू कलह से परेशान एक बुजुर्ग ने रविवार सुबह सात बजे यमुना पुल पर लटककर नदी में कूदने का प्रयास किया। इसी दौरान एक युवक ने बुजुर्ग को लटकते देखा तो मौके पर जाकर उसे पकड़ लोगों के सहयोग से बाहर खींच लिया। पुलिस ने स्वजन को बुलाकर समझाया और उनके सिपुर्द कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने स्वजन को बुलाकर समझाया, फिर किया सुपुर्द
राया क्षेत्र के रहने वाले सुरेंद्र सिंह रविवार सुबह सात बजे जमुनापार लक्ष्मीनगर यमुना पुल से नदी में कूदने ही वाले थे कि एक युवक की उन पर नजर पड़ गई। युवक बुजुर्ग के पास पहुंचा और उनको पकड़ लिया। इसके बाद लोगों को मदद के लिए बुलाकर बुजुर्ग को खींच लिया। लोगों की भीड़ जुट गई।
घरेलू कलह से परेशान था बुजुर्ग, बच्चे भी नहीं करते थे सुनवाई
बुजुर्ग ने बताया कि वह घरेलू कलह से परेशान हैं। पत्नी आए दिन कलेह करती है। बच्चे भी कोई सुनवाई नहीं करते हैं। पत्नी के उल्टा सीधा बोलने के कारण वह मानसिक टूट गया। इन सब से छुटकारा पाने के लिए सुबह छह बजे बिना बताए घर से निकल आया।muzaffarpur-general,Muzaffarpur News,Maa Pitambari Baglamukhi,Siddhapeeth Temple Muzaffarpur, Baglamukhi Temple Bihar,Religious place Muzaffarpur,Muzaffarpur Temple News,Maa Pitambari Siddhapeeth, Navratri special, Muzaffarpur News, Shardiya Navratri, Shardiya Navratri 2025, navratri date 2025, sharad navratri 2025, navratri puja muhurat, navratri puja time, navratri history, navratri significance, navratri vrat, navratri india,Bihar news
बुजुर्ग ने कहा कि वह अब जीना नहीं चाहता, क्योंकि परिवार में आए दिन क्लेश होता रहता है। लोगों ने बुजुर्ग की जान बचाकर मानवता का परिचय दिया और लक्ष्मी नगर पुलिस चौकी पर ले गए।
चौकी प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि स्वजन को बुलाकर समझाया। इसके बाद बुजुर्ग को उनके सिपुर्द कर दिया।
 |