हिमाचल पुलिस ने बिलासपुर में चिट्टे की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण टीम, कोठीपुरा (बिलासपुर)। Chitta Recovery in Himachal, हिमाचल प्रदेश में चिट्टे की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। जिला बिलासपुर में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ यह बड़ी सफलता हासिल की है। घुमारवीं पुलिस ने सोमवार को बलोह टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से आधा किलो चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने मौके पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ से कल्लू की ओर जा रही एक टेंपरेरी नंबर कार जब टोल प्लाजा पर पहुंची तो पुलिस टीम ने उसे रोकने का इशारा किया। कार में बैठे दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए। शक के आधार पर तलाशी ली गई तो बैग के अंदर दो रंगीन लिफाफे मिले। खोलकर देखने पर उनमें से चिट्टा बरामद हुआ, जिसका वजन 518 ग्राम निकला।
पुलिस ने आरोपितों की गाड़ी को भी कब्जे में लिया
पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।palwal-general,Palwal addiction treatment center,drug rehabilitation Palwal,Nasha Mukti Kendra Palwal,youth drug abuse Palwal,free addiction treatment,AIIMS addiction treatment,drug hotspots Palwal,de-addiction services Haryana,Palwal drug problem,addiction counseling Palwal,Haryana news
हिमाचल की सबसे बड़ी खेप पकड़ी
एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज हिमाचल की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- Himachal News: कार में बैठकर शिकार पर जा रहे थे पांच दोस्त, तभी अचानक चली गोली और एक की मौत
यह भी पढ़ें- शिमला में 12 वर्षीय बच्चे के आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा, घर को छूने पर पीटकर गौशाला में बंद कर दिया था मासूम
 |