deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

बरेली उपद्रव में किसने दिया मौलाना का साथ? पुलिस ने बनाई 77 लोगों की लिस्ट… जल्द ही करेगी गिरफ्तार_deltin51

LHC0088 2025-9-29 17:36:33 views 1222

  77 लोग चिह्नित, इन्होंने ही दिया उपद्रव कराने में मौलाना का साथ





जागरण संवाददाता, बरेली। उपद्रव कराने में मौलाना के साथ 77 लोग और भी शामिल थे। पुलिस ने इन सभी को चिह्नित कर लिया है। उपद्रव कराने में मौलाना के साथ इनकी भी अहम भूमिका सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, घटना स्थलों पर जितनी भी भीड़ एकत्र हुई थी वह सभी इन्हीं 77 लोगों ने की थी। इन सभी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

उपद्रव के बाद पुलिस ने जब गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ की और लोगों के फोन चेक किए तो सामने आया कि भीड़ वहां पर स्वयं नहीं आई थी। उन्हें भेजने के लिए उत्तेजित किया गया था। तरह-तरह से उकसाया गया, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई।  



इन्हीं लोगों ने भीड़ से कहा था कि, सभी लोग पूरे इंतजाम से पहुंचे। पुलिस के पास इसके साक्ष्य भी हैं। साथ ही गिरफ्तार हुए लोगों के फोन से पुलिस को उन्हें उकसाने वालों की कॉल व चैट भी मिली है, जिसे साक्ष्यों के रूप में रखा गया है।  

इतना ही नहीं पुलिस ने जब इन सभी 77 लोगों की जांच कराई तो पता चला कि यह सभी मौलाना तौकीर रजा के भी संपर्क में लगातार थे। इन लोगों में पांच वार्डों के पार्षद भी शामिल है जो आए दिन विवादों में रहते हैं।



आईएमसी के पांच नेता पुलिस की रडार पर, कुंडली आएगी सामने

इस उपद्रव में मौलाना तौकीर रजा के साथ ही इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के पांच नेताओं को भी पुलिस ने अपनी रडार पर ले लिया है। इस उपद्रव में आईएमसी के इन सभी नेताओं की प्रमुख भूमिका थी। पुलिस की रडार पर आ चुके हैं। dhanbad-general,Dhanbad news,Maiya Samman Yojana,Jharkhand government scheme,Dhanbad district beneficiaries,Durga Puja payment,Aadhaar seeding,bank account linking,financial assistance,government benefits,Dhanbad news update,Jharkhand news   

पुलिस ने इन सभी की अवैध संपत्तियों की जांच के साथ ही इनका आपराधिक इतिहास खंगालना शुरू कर दिया है। आरोपितों ने कहां-कहां अवैध कब्जे किए हैं इसकी भी जांच पुलिस ने प्रशासन की मदद से शुरू करा दी है।  



इसके अलावा वक्फ की जमीनों की भी जांच शुरू हो गई है। इतना ही नहीं पुलिस ने गोपनीय तरीके से इन सभी के बैंक खातों की भी जांच कराएगी, जिससे यह पता चल सके कि आरोपियों के पास कहां-कहांं से धनराशि आती थी।

मोहल्लों में बैठक करने वालों के बीच खुफिया विभाग

उपद्रव के बाद खुराफातियों ने फिर से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बैठक करना शुरू कर दिया। पुलिस और खुफिया एजेंसियों को जब यह इनपुट मिला तो एजेंसियों ने अपना नेटवर्क फैला दिया।  



पुलिस का कहना है कि जो भी लोग चोरी छिपे से बैठक कर रहे हैं या इसकी योजना बना रहे हैं। उन सभी के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार खुफिया एजेंसियों के पास कई जगहों का इनपुट आ चुका है।



like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68350