धनबाद जिले की 3 लाख 57 हजार महिलाओं को मिली मंईयां सम्मान राशि
जागरण संवाददाता, धनबाद। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) के तहत दुर्गा पूजा से पहले धनबाद जिले की कुल 3,57,577 बहनों को सितंबर की सम्मान राशि का सीधे उनके बैंक खातों में आधार-बेस्ड भुगतान कर दिया गया है। प्रत्येक महिला को ढाई हजार रुपए भेजे गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस संबंध में उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि इसमें कुल 89 करोड़ 39 लाख 42 हजार 500 रूपये की राशि भेजी गई है। साथ ही योजना अंतर्गत जिला के लाभुकों को अगस्त महीने में सम्मान राशि का भी भुगतान किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि जिन लाभुकों का आवेदन स्वीकृत हो चुका है लेकिन उनके बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं, वैसे लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सभी लंबित लाभुकों से शीघ्र आधार सीडिंग कराने की अपील की है ताकि उन्हें यथाशीघ्र योजना का लाभ मिल सके।
वहीं, वर्तमान में जिला स्तर पर लाभुकों का भौतिक सत्यापन कार्य भी तीव्र गति से जारी है। सत्यापन उपरांत योग्य पाए गए लाभुकों को भी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिन लाभुकों का भौतिक सत्यापन अब तक नहीं हो पाया है, वे आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर सत्यापन प्रपत्र प्राप्त करें और आवश्यक प्रक्रिया पूरी कराने के बाद उन्हें योजना का लाभ मिल पायेगा।Mohsin Naqvi, IND vs PAK, Mohsin Naqvi News, Mohsin Naqvi to PM Modi, PM Modi Asia Cup Tweet, Asia Cup 2025, India vs Pakistan, PM Modi, PM Modi news, एशिया कप 2025, मोहसिन नकवी, टीम इंडिया ने जीता एशिया कप, Pahalgam Terror Attack,Indian Army,suryakumar yadav,Mohsin Naqvi,salman ali agha,pakistan, Cricket News
प्रखंड एवं शहरी क्षेत्र के लाभुकों की संख्या (सितंबर 2025 माह के लिए)
कार्यालय मान
प्रखण्ड कार्यालय, बाघमारा
46422
अंचल कार्यालय, बाघमारा
7583
प्रखण्ड कार्यालय, बलियापुर
22010
अंचल कार्यालय, बलियापुर
1181
प्रखण्ड कार्यालय, धनबाद
7147
अंचल कार्यालय, धनबाद
35667
प्रखण्ड कार्यालय, एग्यारकुण्ड
17091
अंचल कार्यालय, एग्यारकुण्ड
5349
प्रखण्ड कार्यालय, गोविन्दपुर
51432
अंचल कार्यालय, गोविन्दपुर
878
अंचल कार्यालय, झरिया
45631
प्रखण्ड कार्यालय, कलियासोल
20355
प्रखण्ड कार्यालय, निरसा
24449
प्रखण्ड कार्यालय, पूर्वी टुण्डी
9987
अंचल कार्यालय, पुटकी
18149
प्रखण्ड कार्यालय, तोपचांची
27295
प्रखण्ड कार्यालय, टुण्डी
16951
 |