खाता खुलवाने के नाम पर एटीएम लेकर किया लाखों का लेन-देन। जागर
जागरण संवाददाता, कानपुर । कल्याणपुर में जालसाज ने बैंक में दंपती के खाते खुलवाकर वेरिफिकेशन के नाम पर एटीएम और पासवर्ड ले लिया। दोनों के खातों से 53 लाख का संदिग्ध लेनदेन हुआ तो पीड़ित ने थाने में शिकायत की। जालसाज करने वाले आरोपित की साली नासिक में एक सरकारी बैंक में कार्यरत है, वही साजिशकर्ता बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कल्याणपुर के कश्यप नगर निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा की पंचर की दुकान है। पड़ोस में स्थित मेडिकल स्टोर संचालक ने उसे पांच हजार रुपये प्रति खाते का लालच देकर एक सरकारी बैंक में उसका और उसकी पत्नी का खाता खुलवाया था।Shardiya Navratri 2025 Day 7, Maa Kalratri Puja, Navratri Seventh Day, 108 Names of Kali, Significance of Kalratri, Durga Puja, Spiritual Benefits, Hindu Goddess, Navratri Rituals,शुभंकारी
खुद को बताया बैंककर्मी
वादे के मुताबिक, पांच हजार रुपए भी दिए। बाद में उसके साथ आए दो युवकों ने खुद को बैंककर्मी बताकर वेरीफिकेशन के नाम पर एटीएम और पासवर्ड ले लिया। पीड़ित को मैसेज के जरिए पता चला कि उसके खाते में 37 लाख रुपए आए, जिनमें से 32 लाख रुपये अलग-अलग समय पर निकाल लिए गए।
यही नहीं महिला के खाते में आई संदिग्ध 16 लाख रुपये की रकम भी निकल गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर शिकायत की। कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि रविवार होने के चलते बैंक बंद है। अभी कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। दोनों खातों का इस्तेमाल साइबर फ्राड के लिए किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
 |