deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Bihar Politics: क‍िसका मुंह होगा काला; जदयू नेता ने बताया, महाभारत को भी क‍िया याद

cy520520 2025-11-11 20:42:58 views 30

  

संजय कुमार व झा व सीएम नीतीश कुमार। जागरण आर्काइव  



डिजिटल डेस्‍क, पटना। Bihar Assembly Elections 2025 के दूसरे चरण का मतदान कुछ घंटों में समाप्‍त हो जाएगा। इसके बाद अब सबकी नजर 14 नवंबर को होनेवाली मतगणना पर‍ टिक जाएगी।  

अब कयासों पर चर्चा होगी। क‍िसकी सरकार बनेगी, कौन साथ होगा, कौन अपने गठबंधन से अलग होगा, तमाम तरह की बातें शुरू हो जाएंगी।  
संजय झा ने क‍िया पलटवार

इन सबके बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का सिलसिला जारी है। जदयू के कार्यकारी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व राज्‍यसभा सांसद संजय कुमार झा ने RJD के पोस्‍ट पर पलटवार क‍िया है।  

एक्‍स पर राजद के पोस्‍ट का जवाब देते हुए उन्‍होंने लिखा है- NDA के पांचों दल पांच पांडव की तरह एकजुट हैं और विकसित बिहार के निर्माण के लिए संकल्पित हैं।

महाठगबंधन ने पहले ढपोरशंखी घोषणाओं के जरिए जनता को बरगलाने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन जब दाल नहीं गली, तो हताश होकर NDA के बारे में झूठ फैलाना शुरू कर दिया है।

बिहार की जागरूक जनता सब देख रही है। 14 नवंबर को फिर साबित होगा- झूठे का मुंह काला, सच्चे का बोलबाला।
राजद ने क‍िया था पोस्‍ट

दरअसल राष्‍ट्रीय जनता दल ने अपने एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट कर आरोप लगाया है क‍ि- BJP-LJP वाले JDU को वोट नहीं डलवा रहे और JDU वाले BJP-LJP को वोट नहीं डलवा रहे।  

इस बात से BJP, LJP या JDU के किसी भी नेता ने पूरे चुनाव में कभी भी इंकार किया? इसी पोस्‍ट पर जदयू नेता ने जवाब दिया है।  

बिहार चुनाव में इस बार एक ओर एनडीए तो दूसरी ओर महागठबंधन है। इनके बीच जन सुराज पार्टी भी मुकाबले को त्रि‍कोणीय बना रही है। उधर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव भी अलग से मैदान में उतरे हैं।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हालांक‍ि, जनता का मूड क‍िधर गया, यह तो तीन दिनों बाद पता चल ही जाएगा। फिलहाल सबके अपने-अपने दावे हैं।  


NDA के पांचो दल पांच पांडव की तरह एकजुट हैं और विकसित बिहार के निर्माण के लिए संकल्पित हैं।

महाठगबंधन ने पहले ढपोरशंखी घोषणाओं के जरिए जनता को बरगलाने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन जब दाल नहीं गली, तो हताश होकर NDA के बारे में झूठ फैलाना शुरू कर दिया है!

बिहार की जागरूक जनता सब… https://t.co/c0m6vHQmHF— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) November 11, 2025
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

0

Posts

910K

Credits

Forum Veteran

Credits
93059
Random