निर्माणाधीन मकान से गिरा आठ फीट का सरिया पांच वर्षीय बच्ची के सिर के आरपार हुआ, आंख निकली
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। जगतपुरी एक्सटेंशन में रविवार सुबह निर्माणाधीन मकान से गिरा आठ फीट का सरिया पांच साल की बच्ची के सिर के आरपार हो गया। इससे बच्ची की दायीं आंख भी बाहर आ गई। बच्ची आंशी उस समय अपने पिता रितेश श्रीवास्तव के साथ मंदिर से लौट रही थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पिता ने तत्काल बच्ची के सिर से सरिया निकाला और उसे लेकर जीटीबी अस्पताल पहुंचे। वहां मासूम के सिर से सरिया तो निकाल दिया गया, लेकिन अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में जीटीबी एन्क्लेव थाना पुलिस ने निर्माणाधीन मकान के मालिक नत्थू सिंह के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में प्राथमिकी कर ली है। अभी मकान मालिक गिरफ्तार नहीं हुआ है।
kanpur-city-common-man-issues,Kanpur News, कानपुर जाम, अभिनेत्री सुष्मिता सेन, सुष्मिता सेन कानपुर में, Sushmita Sen Gets Stuck in Jam, Kanpur Jam, कानपुर में जाम,Uttar Pradesh news
आंशी अपने परिवार के साथ जगतपुरी एक्सटेंशन में गली नंबर-चार में उनके मकान में ही रहती है। इसके परिवार में पिता रितेश कुमार, मां प्रियंका व अन्य सदस्य हैं। यह परिवार मूल रूप से मूलरूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के कासिम बाग का रहने वाला है। इसी साल बच्ची का निगम स्कूल में नर्सरी में दाखिला करवाया है।
रितेश ने बताया कि रविवार सुबह करीब नौ बजे वह आंशी के साथ पास के दुर्गा मंदिर गए थे। लौटते समय रास्ते में दुकान पर रुक कर दूध ले रहे थे। तभी पास वहां पर निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान से करीब आठ फीट का सरिया गिरा और बेटी के सिर में घुस गया। सरिया घुसने के साथ ही उसकी दाहिनी आंख बाहर आ गई।
रितेश ने बताया कि किसी तरह उन्होंने खुद ही सरिया सिर से बाहर निकाला और जीटीबी अस्पताल लेकर भागे। उनकी बेटी अभी आइसीयू में भर्ती है। पुलिस ने परिजनों का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है। रितेश ने बताया कि वह सिलाई का काम करते हैं। उन्होंने मकान बनाने में लापरवाही बरतने वाले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
 |