वन विभाग की टीम पर हमला करने वालों में बाघों के शिकारी भी शामिल।
जागरण संवाददाता, पीलीभीत। वन विभाग की टीम पर हुए हमले के बाद वन दरोगा ने पुलिस को कार्यवाही करने के लिए तहरीर दी है।
खासबात यह है कि जिन लोगों ने वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला किया उसमें से कुछ लोग बाघ जैसे वन्यजीवों के शिकार के मामलों में वांछित है। इनसे से एक तो अंतर्राष्ट्रीय तस्कर भी शामिल है। जिस पर नेपाल में भी बाघ का शिकार करने के आरोप में मामला दर्ज है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वन दरोगा शिवम कुमार ने तहरीर में बताया कि नगरिया कट के पास शिकारियों द्वारा लगाए गए फंदे में तेंदुआ फंसा हुआ था। टीम ने उसे रेस्क्यू कर लिया बाद में उसकी मौत भी हो गई। इसी मामले में वांछित भीम हलधर नदी की ओर जाता दिखाई दिया।patna-city-politics,Patna City news, Unmesh event Patna, Vice President Radhakrishnan, Bihar cultural heritage, Bihar Tourism, Patna news today, Bihar literature event, Indian culture, Cultural event news, Bihar education,Bihar news
टीम ने उसे आवाज दी तो उसने भाग कर अपने साथियों को बुला लिया। प्रभास मंडल, मुन्ना मंडल, राहुल, रोहित, तारक राय , गनेश राय, कार्तिक राय, गोविन्द मंडल, धीरज, रवि बैरागी, राकेश बैरागी, अजीत सरकार, पंचानन मंडल, दुलाल मंडल और भोला मंडल लगभग 10 अन्य लोगों के साथ आकर टीम पर हमला कर दिया। इनमें से कई लोग बाघ जैसे वन्यजीव के शिकारी भी है।
जिन पर वन्यजीवों के शिकार के मामले दर्ज हैं। इनमें से एक अंतरराष्ट्रीय शिकारी भी शामिल हैं जिन पर नेपाल में बाघ का शिकार करने का आरोप है। हमले के दौरान हमलावरों ने वनकर्मियों की मोटरसाइकिलें भी छीन ली। माधोटांडा थाना प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
 |