search

कुलपहाड़ बस स्टैंड को जल्द मिलेगी नई रोडवेज बिल्डिंग की सौगात, बनाया जाएगा सेल्फी प्वाइंट_deltin51

deltin33 2025-9-28 21:36:36 views 1277
  जल्द मिलेगी नए रोडवेज भवन की सौगात। जागरण





संवाद सहयोगी, कुलपहाड़ । उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अंतर्गत आने वाले बस स्टैंड कुलपहाड़ का करीब 65 लाख की लागत से कायाकल्प कराया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी आदित्य कंस्ट्रक्शन कंपनी अलीगढ़ को दी गई है।

रोडवेज के नए भवन के साथ ही यहां सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। जल्द ही इसका काम पूरा होगा और यहां के लोगों को सौगात मिलेगी। जिससे बस यात्रियों को यहां बैठने और आने जाने की सुविधा मिल सकेगी। स्थानीय लोगों ने रोडवेज के कायाकल्प के लिए शासन स्तर पर मांग की थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


बदहाल पड़ा था परिसर

saptahik career rashifal, weekly career rashifal, Weekly pisces And Career Horoscope, Weekly Aquarius Career Horoscope, Weekly sagittarius Horoscope, Weekly Capricorn Career Horoscope, Horoscope 2025, Career Horoscope 29 Sep to 5 Oct 2025   

कस्बा कुलपहाड़ के बस स्टैंड का भवन जर्जर हो गया था। परिसर भी बदहाल पड़ा था। स्थानीय लोगों की मांग पर कुछ माह पहले इसके निर्माण के लिए स्वीकृति मिली और 65 लाख का बजट जारी हुआ। जिसके तहत बस स्टैंड के ग्राउंड में बाउंड्रीवाल, नाली, इंटरलाकिंग सहित दो नई दुकानों का निर्माण कराया गया है। कार्यालय भवन को उच्चीकृत कर कर यात्री प्रतीक्षालय का भवन तैयार कराया जा रहा है। जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके।



स्ट्रीट लाइट के साथ ही पेयजल शौचालय व अन्य व्यवस्था भी कराई जाएगी। स्थानीय निवासी आनंद, सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रोडवेज का भवन और परिसर बदहाल हो गया था। नया भवन बनने व कायाकल्प होने से बस यात्रियों को सुविधा हो सकेगी।

सुपरवाइजर बृजेंद्र सिंह ने बताया कि सेल्फी प्वाइंट का भी निर्माण कराया जा रहा है। शीघ्र ही कार्य संपन्न होने की संभावना है। इसके बाद नए भवन को विभाग के हैंडओवर कर दिया जाएगा।

like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1310K

Threads

0

Posts

4010K

Credits

administrator

Credits
402716

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com