वंदे भारत समारोह में आरएसएस गीत पर विवाद, सी ...

deltin55 1970-1-1 05:00:00 views 536

केरल सीएम का आरोप: रेलवे को संघ का प्रचार मंच बनाया जा रहा है  


  • धर्मनिरपेक्षता पर हमला या देशभक्ति गीत? वंदे भारत उद्घाटन पर राजनीतिक घमासान
  • आरएसएस गीत को लेकर दक्षिण रेलवे पर बरसे पिनाराई विजयन, बोले-संविधान का उल्लंघन
  • रेलवे समारोह में 'गणगीत' विवाद: विजयन ने संघ परिवार की राजनीति पर उठाए सवाल
तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा के उद्घाटन समारोह में आरएसएस के गीत गाए जाने की कड़ी आलोचना की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को निंदनीय करार दिया।   




मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 'एक्स' पर लिखा, "यह कदम न केवल धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ है, बल्कि संविधान के मूल सिद्धांतों का भी उल्लंघन करता है। रेलवे अधिकारियों ने यह उजागर कर दिया है कि कैसे संघ परिवार की राजनीति प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थानों को कमजोर कर रही है।"  
उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस देश में सांप्रदायिक विभाजन और नफरत फैलाने का काम करता है और उसके गीत को किसी सरकारी कार्यक्रम का हिस्सा बनाना संवैधानिक मूल्यों के साथ विश्वासघात है। दक्षिण रेलवे द्वारा छात्रों से आरएसएस का गणगीत गवाना पूरी तरह अस्वीकार्य है।  




मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान को संघ परिवार की सांप्रदायिक राजनीति का मंच नहीं बनने देना चाहिए। यह दुखद है कि भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक उपक्रमों में से एक, रेलवे, अब संघ के राजनीतिक प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।  
उन्होंने यह भी कहा कि जब दक्षिण रेलवे ने इस गणगीत को “एक देशभक्ति गीत” के नाम से सोशल मीडिया पर साझा किया, तो उसने न केवल अपनी साख को ठेस पहुंचाई, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के धर्मनिरपेक्ष आदर्शों का भी अपमान किया।  




मुख्यमंत्री के अनुसार स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भारतीय रेलवे ने राष्ट्रीय एकता का प्रतीकात्मक रूप निभाया था, जबकि अब वह सांप्रदायिक एजेंडे को बढ़ावा देने का माध्यम बनती दिख रही है।  
उन्होंने कहा कि वंदे भारत सेवा के उद्घाटन समारोह में उग्र हिंदुत्ववादी राजनीति की झलक देखने को मिली, जो देश की धर्मनिरपेक्ष परंपरा के खिलाफ है। उन्होंने इसे धर्मनिरपेक्षता को नष्ट करने की संकीर्ण राजनीतिक मानसिकता बताया और लोगों से इस तरह की प्रवृत्तियों का एकजुट होकर विरोध करने की अपील की।  
विजयन के इस बयान के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है, जबकि दक्षिण रेलवे की ओर से अब तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।






Deshbandhu



cm vijayanpoliticsKeralarss









Next Story
like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

12

Posts

710K

Credits

administrator

Credits
79026

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com