सिंभावली के सिखेड़ा गांव में एक युवक, शेरू, पुलिस सुरक्षा में अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ।
जागरण संवाददाता, सिंभावली। सिखेड़ा गांव का एक युवक शनिवार को पुलिस की मौजूदगी में अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। अंतिम संस्कार के बाद पुलिस उसे घर ले गई। यह दृश्य देखकर अंतिम संस्कार में मौजूद लोग सहम गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सिंभावली पुलिस के अनुसार, सिखेड़ा गांव निवासी शेरू ने हापुड़ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी है। पीड़ित शेरू का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। उसने इस संबंध में अधिकारियों से भी शिकायत की है।
गांव में पहले भी उसका विवाद हुआ था, जिसमें उसने कुछ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। विवाद के बाद से शेरू अपने परिवार के साथ हापुड़ में रहता है। उसका आरोप है कि गांव के लोग उससे रंजिश रखते हैं। उसका आरोप है कि आरोपी उसे गांव आने पर जान से मारने की धमकी देते हैं।Tata Capital IPO, Tata Capital IPO GMP, Tata Capital listing, Indias largest IPO,IPO launch date,Tata Sons stake sale,IFC stake sale,Tata Capital valuation
उसके चाचा का शनिवार को बीमारी के कारण निधन हो गया था। वह अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गांव आने से डर रहा था, इसलिए उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने जान को खतरा बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है। इसके आधार पर, उसकी सहायता के लिए एक पुलिस दल भेजा गया। गांव में शांति-व्यवस्था बनी हुई है और आगे की जांच जारी है।
 |