मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में रात भर हुई बारिश। (फोटो- पीटीआई)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई में इस समय बादल मेहरबान हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में दक्षिण मुंबई के कुछ हिस्सों में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई। शनिवार रात से लगातार हुई बारिश ने लोगों का जीवन पूरी तरीके से प्रभावित कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल, लगातार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव देखे को मिला, जिसके कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट में नहीं आई कोई रुकावट
सबसे राहत देने वाली बात ये है कि मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेनें इस भारी बारिश में भी कुछ देरी के साथ चलती रहीं। वहीं, बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (BEST) उपक्रम की बसें बिना किसी डायवर्जन के चल रही थीं।
IMD ने जारी किया था अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया था। विभाग ने रविवार को भी भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई।
janaawar web series, janaawar imdb rating, janaawar total episode, janaawar series, zee5 janaawar, janaawar series story, ott, bhuvan arora, ott must watch series, best crime thriller ott, ott suspense thriller, bollywood, zee5, entertainment news, जनावर वेब सीरीज
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह 8 बजे जारी हुए आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, आज दिन भर शहर में बादल छाए रहेंगे। वहीं, 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
कहां हुई कितनी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, जुहू में 88 मिमी, बांद्रा में 82.5 मिमी और महालक्ष्मी में 28 मिमी वर्षा दर्ज की गई। आईएमडी ने रविवार को पड़ोसी रायगढ़, ठाणे और पालघर जिलों के लिए भी \“रेड अलर्ट\“ जारी किया है।
यह भी पढ़ें: UP Weather Update: फिर बदलेगा यूपी का मौसम, लखनऊ समेत 35 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट
यह भी पढ़ें: मानसून की विदाई के साथ बिहार में झमाझम बारिश, दिल्ली-NCR में ठंड कब से देगी दस्तक; IMD ने बताया
 |