कोरियर कंपनी के 15 लाख चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार। जागरण
जागरण संवाददाता, आगरा । कोरियर कंपनी से 15 लाख रुपये चोरी करने के आरोपित को रकाबगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित से 11 लाख रुपये बरामद किए।
बसई खेरागढ़ के निवासी राजकुमार सिंह ने थाना रकाबगंज में 21 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि वह पीतांबरा एक्सप्रेस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कोरियर सेवा चलाते हैं, जिसकी शाखा मथुरा में है।IND vs PAK, India vs Pakistan, India vs Pakistan final, Asia Cup 2025, Asia Cup 2025 Final, Asia Cup t20, Dubai International Cricket Stadium, Dubai, aaj ka match, live match, cricket news, sports news, Indian cricket team, Pakistan cricket team, IND PAK match, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, Abhishek Sharma, Shubman Gill, Suryakumar Yadav, Tilak Varma, Sanju Samson, Hardik Pandya, Arshdeep Singh, Axar Patel, Shivam Dube, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Varun Chakaravarthy
पैकेट कोरियर संचालक को नहीं दिया
17 सितंबर को उनके कर्मचारी ने प्राइवेट बस के हेल्पर गांव छान थाना दबोह भिंड निवासी अमित कुमार उर्फ गिर्राज को 15 लाख रुपये रुखे पैकेट मथुरा में राजकुमार सिंह को देने के लिए दिया था। आरोपित ने पैकेट कोरियर संचालक को नहीं दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि शनिवार को आरोपित को सेंट एंथोनी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास से 11 लाख रुपये व चोरी किए गए रुपयों से खरीदी गई सोने की एक अंगूठी, कान की बाली भी बरामद की गई।
 |