जोधपुर गरबा महोत्सव आधार कार्ड अनिवार्य। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
डिजिटल डेस्क, जोधपुर। राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर में गरबा महोत्सव की धूम है इसी बीच भीलवाड़ा की तर्ज पर अब जोधपुर में भी गरबा महोत्सव में शामिल होने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।
नगर निगम दक्षिण द्वारा आयोजित इस महोत्सव में प्रवेश केवल उन्हीं श्रद्धालुओं को मिलेगा, जो आधार कार्ड दिखाकर पंजीकरण कराएंगे।
डांडिया महोत्सव की तैयारियां तेज
महापौर वनिता सेठ ने बताया कि नवरात्रि पर्व पर नगर निगम दक्षिण की ओर से 29 और 30 सितंबर को गांधी मैदान में निशुल्क डांडिया उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं और विधिवत पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है, जिसमें प्रतिभागियों को अपना आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मां दुर्गा की आराधना के साथ गरबा महोत्सव का आयोजन परंपरागत तरीके से किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष तौर पर महिलाओं, कपल्स और बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इन लोगों को पुरस्कारों से किया जाएगा सम्मानित
आकर्षक परिधानों में सजे बच्चों को पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं, बेस्ट परफॉर्मर को भी सम्मानित किया जाएगा।आयोजन समिति की अध्यक्ष मीनाक्षी कोठारी ने बताया कि मैदान को रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजाया जाएगा और श्रद्धालु डीजे साउंड के साथ गरबा खेलते नजर आएंगे। यदि आप इस गरबा महोत्सव में भाग लेना चाहते हैं, तो अपना आधार कार्ड साथ लाना न भूलें, क्योंकि बिना आधार के पंजीकरण और प्रवेश दोनों संभव नहीं होंगे। gorakhpur-city-general,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,costum,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,Ganja Seized Gorakhpur,Nepal India Border Drug Seizure,NDPS Act Arrests,Customs Department Gorakhpur,Drug Smuggling Arrests,Marijuana Seizure,Gorakhpur News,Gorakhpur Latest News,Gorakhpur News in Hindi,Gorakhpur Samachar,Ganja Seized Gorakhpur,Nepal India Border Drug Seizure,NDPS Act Arrests,Customs Department Gorakhpur,Drug Smugg,Uttar Pradesh news
यह भी पढ़े: \“ऐसा सलूक नहीं करना चाहिए\“, वांगचुक की रिहाई की मांग लेकर तिरंगा हाथ में लिए जोधपुर जेल के बाहर पहुंचा समर्थक
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले राजस्थान में शिक्षकों को तोहफा, शिक्षा विभाग की डीपीसी बैठक में 12,193 पदों पर प्रमोशन
 |