तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। कस्टम विभाग की टीम ने नेपाल से भारत आ रही बस की जांच के दौरान केरल के दो लोगों को गीजर में 14.376 किलोग्राम गांजा/मारिजुआना छुपाकर लाने के मामले में दबोचा। 142 छोटे प्लास्टिक के पैकेटों में इस मादक पदार्थ को भरकर नए वाटर स्टोरेज हीटरों में छुपाया गया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मामले में दोनों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ (एनडीपीएस) की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एनडीपीएस), सिद्धार्थनगर की अदालत में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
स्थल सीमा शुल्क चौकी, खुनवा, सिद्धार्थनगर के अधिकारियों के द्वारा नेपाल से भारत आने वाली नेपाली बस की सामान्य जांच की जा रही थी। गांजा/मारिजुआना (हाइड्रोपोनिक वीड) होने के संदेह में किए गए बस में लदे नए वाटर स्टोरेज हीटरों (गीजरों) की जांच की गई।
इन नए वाटर स्टोरेज हीटरों के टैंक में 142 छोटे वैक्यूम पैक प्लास्टिक कवरिंग पैकेट मादक पदार्थों से भरे हुए मिले। बरामद हरे रंग की सामग्री प्रथम दृष्टया गांजा/ मारिजुआना (हाइड्रोपोनिक वीड) प्रतीत हुआ। वाटर स्टोरेज हीटरों के टैंकों में हीटिंग कॉइल को निकाल कर उनमें इस मादक पदार्थों को छोटे 142 वैक्यूम पैक प्लास्टिक कवरिंग पैकेट में वाटर स्टोरेज हीटरों के टैंकों में छिपा दिया था।
India vs Pakistan, Ind vs Pak Final, Asia Cup Final match, Abhishek sharma, Virat kohli, Rohit sharma, Mohammed rizwan, Asia cup Final, Asia Cup 2025 Final, Abhishek Sharma News, भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप फाइनल, भारत-पाकिस्तान, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान
प्रत्येक पैकेट का वजन लगभग 101 ग्राम था। इन्हें केरल राज्य निवासी दो भारतीय नागरिक मुहम्मद इहतिशाम और मोहम्मद राशिद द्वारा भारत में तस्करी कर लाया गया था। दोनों 22 सितंबर को बैंकाक से काठमांडू हवाई अड्डे पर उतरे थे।
यह भी पढ़ें- महिला की सिरकटी लाश मिलने के मामले में 36 घंटे बाद भी नहीं हुआ पर्दाफाश, इस एंगल में शुरू हुई जांच
इसके बाद बस से भारत आ रहे थे। एनडीपीएस पदार्थ गांजा का शुद्ध वजन 14.376 किलोग्राम है और इसका अनुमानित मूल्य 14,37,60,000 रुपये बताया जा रहा है।
सीमा शुल्क (निवारक) मंडल गोरखपुर के प्रभारी अपर आयुक्त जितेंद्र सिंह ने कहा कि दोनों यात्रियों को एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया और अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एनडीपीएस), सिद्धार्थनगर की अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।
 |