बीसीसीआई को आज मिलेगा अपना नया अध्यक्ष
नई दिल्ली, जेएनएन : बीसीसीआइ में नए पदाधिकारियों की आज औपचारिक घोषणा होगी। रविवार को मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में आयोजित होने वाली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में नामों पर अंतिम मुहर लगेगी।
पिछले दिनों नई दिल्ली में हुई अनौपचारिक बैठक में शीर्ष पदों पर सहमति बन चुकी थी। जम्मू क्रिकेट संघ से जुड़े पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाए जाने का फैसला हो चुका है। वह रोजर बिन्नी की जगह लेंगे।Numerology Horoscope 2025, Aaj Ka Ank Jyotish 28 September 2025 , mulank 4 Predictions , mulank 5 Predictions , mulank 6 Predictions sunday Numerology, Numerology Horoscope, 28 September 2025 Numerology Horoscope, Aaj Ka Ank Jyotish, Today Numerology Horoscope , sundayNumerology Numerology Predictions, आज का अंक ज्योतिष, आज का अंक ज्योतिष 28 सितंबर 2025, 28 सितंबर 2025 का अंक ज्योतिष, आज का अंकफल 28 सितंबर 2025, दैनिक अंक ज्योतिष 2025 विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बाकी अधिकारियों के भी नाम तय
वहीं, राजीव शुक्ला अपने पुराने उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के मौजूदा अध्यक्ष और भारत के पूर्व स्पिनर रघुराम भट्ट कोषाध्यक्ष होंगे। उनका केएससीए अध्यक्ष पद का कार्यकाल 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है। देवजीत सैकिया सचिव पद पर बने रहेंगे, जबकि प्रभतेज भाटिया को संयुक्त सचिव बनाया जाएगा। इसके अलावा, अरुण सिंह धूमल के एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) चेयरमैन बन जाएंगे।
 |