deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

यूपी के इन 8 लैब टेक्नीशियन पर गिर सकती है गाज, भर्ती के समय हो गई थी बड़ी गलती_deltin51

LHC0088 2025-9-28 05:36:33 views 1037

  ब्यूरो: डिप्लोमा पूरा होने से पहले ही चयनित कर दिए गए आठ लैब टेक्नीशियन





राज्य ब्यूरो, लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में वर्ष 2007 के बाद वर्ष 2016 में भी लैब टेक्नीशियन के 921 पदों की भर्ती में भी बड़े घोटाले किए गए।वर्ष 2016 में निकाले विज्ञापन के माध्यम से ऐसे भी अभ्यर्थियों का चयन किया गया जिन्होंने विज्ञापन के समय तक लैब टेक्नीशियन का डिप्लोमा कोर्स पूरा ही नहीं किया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

ऐसे आठ लोग स्वास्थ्य विभाग में इस समय बतौर लैब टेक्नीशियन काम कर रहे हैं, जो आवेदन के समय तक चयन के योग्य नहीं थे। इन लोगों ने अपना डिप्लोमा कोर्स बाद में पूरा किया।



ये आठ लोग इस समय झांसी, कन्नौज, रायबरेली, गाजियाबाद, कानपुर देहात, प्रतापगढ़ और गौतमबुद्ध नगर जिले में मेडिकल कालेजों के साथ ही अन्य चिकित्सालयों में तैनात हैं। इनके डिप्लोमा कोर्स विज्ञापन में आवेदन के लिए दी गई अंतिम तिथि पांच अक्टूबर 2016 के बाद पूरे हुए थे।

जानकार तो बताते हैं कि 921 पदों पर जो भर्तियां हुईं उसमें 200 से अधिक पदों पर चयन में गड़बड़ियां किए जाने की आशंका है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर भी उंगलियां उठाई जा रही हैं।

srinagar-general,Srinagar news,Leh curfew,Ladakh tourists,Indian tourism,Travel advisory,Kashmir unrest,Australian tourist,Civil Judge exam,Permit issues,Srinagar situation,Jammu and Kashmir news   

इस मामले में कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में वाद दायर किया था। जिसके बाद नियुक्तियों पर रोक लग गई थी। बताया जा रहा है कि कोविड काल में हाईकोर्ट के एक आदेश पर इन सभी को तैनाती दी गई। हालांकि इस मामले को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ रहे लोगों ने अब हाईकोर्ट लखनऊ की डबल वेंच में याचिका दायर कर रखा है। जिस पर सुनवाई चल रही है।

इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ने वालों ने इस पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत साक्ष्यों के साथ मुख्यमंत्री के साथ ही प्रमुख सचिव स्वास्थ्य व अन्य अधिकारियों से की है।




इन रोल नंबर वालों ने आवेदन पहले किया डिप्लोमा बाद में पूरा हुआ

00009762, 00004322, 00005077, 00009806, 00002533, 00003700, 00010579 तथा 00009092,


लैब टेक्नीशियन की भर्ती में जहां से भी अनियमताओं की सूचनाएं आ रही हैं सबकी जांच कराई जाएगी।जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -अमित घोष, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य




like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68809