search

UPPCL: अगर बिजली न आए तो यहां करें शिकायत, यूपी में त्योहारी सीजन के लिए विभाग तैयार_deltin51

Chikheang 2025-9-28 04:06:47 views 1235
  त्योहारी सीजन में बिजली सप्लाई चाक चौबंद रखें अधिकारी: अध्यक्ष





राज्य ब्यूरो, लखनऊ। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने नवरात्र व अन्य त्योहारों को देखते हुए विद्युत आपूर्ति को चाक चौबंद रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अधिकारी विद्युत आपूर्ति को लेकर विशेष सावधानी बरतें। सभी क्षेत्रों में तय शिड्यूल के मुताबिक बिजली दी जाए। स्थानीय दोष (फाल्ट) कम से कम समय में ठीक किए जाएं इसकी सूचना संचार माध्यमों से उपभोक्ताओं को भी दी जाए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



पावर कारपोरेशन अध्यक्ष ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि नवरात्र का पर्व चल रहा है आगे दशहरा व दीपावली जैसे महत्वपूर्ण त्योहार हैं। सभी क्षेत्रों को निश्चित शिड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर रहें।

उन्होंने कहा कि उमस बढ़ गई है इसलिए विशेष सजगता बरतने की जरूरत है। टोल फ्री काल सेंटर नंबर 1912 पर आने वाली शिकायतों व सूचनाओं पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उपभोक्ता की समस्याओं का निस्तारण किया जाए। उपभोक्ता विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए नंबर 1912 पर फोन करते हैं।dehradun-city-common-man-issues,school education ,school education,teacher suspended,student car wash,Chamoli school,education minister action,departmental inquiry,primary school,employee conduct rules,suspension order,uttarakhand education,uttarakhand news   



उपभोक्ताओं के फोन काल तुरंत रिसीव करें। सभी प्रबंध निदेशक अपने डिस्काम में 1912 की नियमित समीक्षा करें। कहीं भी विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो तो उसकी पूरी सूचना काल सेंटर नंबर 1912 पर तुरंंत दी जाए। अध्यक्ष ने कहा है कि 1912 के अतिरिक्त विद्युत समस्याओं के लिए चैटबाट. ई-मेल, वेबसाइट आदि के माध्यम से आने वाली शिकायतों पर भी त्वरित कार्यवाही की जाए।


उपभोक्ता इन माध्यमों से कर सकते हैं शिकायत

उपभोक्ता काल सेंटर नंबर 1912 के साथ ही चैटबाट नंबर- पूर्वांचल-8010968292, मध्यांचल-8010924203, दक्षिणांचल-8010957826, पश्चिमांचल-7859804803 तथा केस्को-8287835233 के माध्यम से शिकायतें कर सकते हैं। यूपीपीसीएल कंज्यूमर ऐप या यूपीपीसीएल 1912 ऐप का प्रयोग भी कर सकते हैं।

like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143845

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com