यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में अब बीएसएनएल की फोर-जी सेवा का लाभ उपभोक्ताओं को मिलने लगा है। जिले में 603 टावरों को नई प्रणाली से जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा से स्वदेशी फोर जी नेटवर्क का शुभारंभ किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुजफ्फरपुर व्यावसायिक क्षेत्र के प्रधान महाप्रबंधक देवानंद सहाय की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यालय में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जीएम सहाय ने बताया कि देशभर में 90 हजार से अधिक टावरों में नवीनतम फोर-जी तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिनमें अकेले मुजफ्फरपुर क्षेत्र के 603 टावर शामिल हैं।
shravasti-politics,CM Yogi Adityanath, Yogi Adityanath In Shravasti, Anarchy in UP, I love Mohammad, UP Politics, Maharshi Valmiki, Holiday on Valmiki Jayanti, UP News, Yogi Adityanath, श्रावस्ती, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योगी आदित्यनाथ, ‘आई लव मोहम्मद’, अराजकता बर्दाश्त नहीं,Uttar Pradesh news
उन्होंने कहा कि बीएसएनएल दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों तक बेहतर फोर जी कवरेज देने के लिए प्रतिबद्ध है। आगामी एक अक्टूबर को बीएसएनएल अपना 25वां स्थापना दिवस मनाएगा। इससे पूर्व विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक ग्रामीण उपभोक्ताओं को इस सेवा से जोड़ा जाएगा।
बताया गया कि यह नेटवर्क पूरी तरह भारत में निर्मित क्लाउड तकनीक पर आधारित है, जिसे भविष्य में आसानी से फाइव जी प्रणाली में अपग्रेड किया जा सकेगा। बीएसएनएल की यह पहल आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर बीएसएनएल के एसडीओ अरूण कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
 |