3 करोड़ 24 लाख रुपये की गॉड ऑफ टाइम घड़ी दुनिया की सबसे सटीक वॉच (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में घड़ी पहनने वालों की तादाद बहुत ज्यादा है। पहले जहां लोग कांटे वाली घड़ियां पहना करते थे, तो समय के साथ-साथ दुनिया में स्मार्ट वॉच ने कदम रखा और लोग फिर उसके भी दीवाने हो गए। लेकिन आज हम एक ऐसी घड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जो सिर्फ 60 पीस ही दुनिया में मौजूद है और कीमत इतनी कि अमीर लोग भी खरीदने से पहले सोचेंगे।
हम बात कर रहे हैं गॉड ऑफ टाइम नाम की घड़ी का। इसकी खासियत यह है कि यह घड़ी गुरुत्वाकर्षण कम करके सबसे सटीक समय बताती है। इस घड़ी का टूरबियॉन 60 सेकेंड के बजाय सिर्फ 4 सेकेंड में घूमता है, पॉजिशन तेजी से बदलती है और ग्रेविटी से होने वाली छोटी गलतियां जल्दी-जल्दी सुधर जाती हैं।
क्या होता है टूरबियॉन?
टूरबियॉन इस घड़ी में लगा एक पुर्जा है जो गुरुत्वाकर्षण का असर कम करके समय की सटीकता बढ़ाने में मदद करता है। इस घड़ी को जेकब एंड कंपनी ने बनाया है, जिसकी कीमत 3.24 करोड़ रुपये है। इस घड़ी में दुनिया का सबसे तेज टूरबियॉन लगा हुआ है।
इस घड़ी के हैं सिर्फ 60 पीस
दुनियाभर के बाजार में ऐसे तो हजारों-लाखों घड़ियां मौजूद हैं, लेकिन जेकब एंड कंपनी ने गॉड ऑफ टाइम नाम की इस घड़ी के केवल 60 पीस ही बनाए हैं। डायल पर प्राचिन यूनानी समय के देवा क्रोनोस की एक गुलाबी सोने की मूर्ति को हाथ से उकेरा गया है।
बंद होने वाला था ईरान का एयरस्पेस, ठीक समय पर पहुंचा इंडिगो का विमान; जॉर्जिया से भारत लौटा |