डेल्टा एयरलाइंस में सफर करने वाली महिला की पोस्ट पर विवाद। फोटो - जेएनएन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डेल्टा एयरलाइंस से सफर करने वाली एक महिला ने फ्लाइट पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, इसे लेकर अब वो खुद ट्रोलर्स के निशाने पर है। महिला ने एयरलाइन पर बच्चे के लिए एक्सट्रा सीट न देने आरोप लगाया, जिसके कारण महिला को अपनी सीट बच्चे को देनी पड़ी। मगर, अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
महिला का नाम मेली स्कोगलंड है, जो अपने 2 बच्चों के साथ डेल्टा एयरलाइन से सफर कर रही थी। उनका एक बच्चा नवजात था और दूसरा बच्चा थोड़ा बड़ा था। मेली ने अपने बड़े बेटे और खुद के लिए 2 सीट बुक की थीं, लेकिन सफर के दौरान मेली को अपनी सीट छोटे बच्चे को देनी पड़ी।
मेली ने जताई नाराजगी
मेली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस घटना पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, “अमेरिका जाने वाली डेल्टा एयरलाइंस के सारे टिकट बिक चुके थे। 12 घंटे की उड़ान के दौरान हमें कोई एक्स्ट्रा सीट नहीं दी गई।“
यूजर्स ने किया ट्रोल
मेली की इस पोस्ट पर कई लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी परवरिश करने वाली मां हमेशा यात्रा के दौरान सभी के लिए सीट बुक करती थी और एक्सट्रा सीट की उम्मीद नहीं रखती थी।“
दूसरे यूजर ने लिखा, “\“टिकट बिक चुके हैं\“ का कौन सा हिस्सा आपकी समझ में नहीं आया।“ मेली ने अपनी पोस्ट में ये साफ नहीं किया कि उन्होंने कितनी टिकट खरीदीं थीं।
कुछ लोगों ने किया समर्थन
कई लोगों ने इस मामले पर मेली का समर्थन भी किया। एक यूजर के अनुसार, “3 साल से कम उम्र के बच्चे फ्री में सफर कर सकते हैं।“ अन्य यूजर ने लिखा, “नवजात बच्चों के लिए अलग से टिकट लेने की जरूरत नहीं पड़ती है।“
क्या कहते हैं नियम?
बता दें कि डेल्टा एयरलाइंस ने 2 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सफर फ्री कर रखा है। उन्हें गोद में लेकर यात्रा की जा सकता है। वहीं, अन्य एयरलाइंस में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बच्चों को ले जाने के लिए टिकट का 10 प्रतिशत भुगतान करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें- ट्रंप की वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति के साथ हुई बातचीत, कहा- मादुरो की गिरफ्तारी के बाद सुधरे हालात |