deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Hyundai Venue vs Kia Syros: किसके टॉप वेरिएंट में मिलते हैं ज्यादा फीचर्स?

LHC0088 2025-11-7 10:37:33 views 296

  

Hyundai Venue vs Kia Syros: आपके लिए कौन सी बेहतर?



ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारत में हुंडई ने अपनी नई जनरेशन की Hyundai Venue को लॉन्च किया है। कंपनी इसे कई नए फीचर्स के साथ लेकर आई है। नई Venue को Kia Syros के K1 प्लेटफॉर्म पर बनी है। हालांकि, दोनों ही गाड़ियां देखने में अलग है, लेकिन Venue का लुक एसयूवी जैसा है, जबकि Syros का डिजाइन टॉलबॉय स्टाइल का है। दोनों के टॉप वेरिएंट में कई सारे फीचर्स मिलते हैं। हम यहां पर दोनों (Hyundai Venue vs Kia Syros) के टॉप वेरिएंट की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि कौन-सी SUV आपके लिए बेहतर रहेगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Hyundai Venue vs Kia Syros: कीमत
इंजन विकल्पHyundai Venue HX 10 Kia Syros HTX+ (O) अंतर
टर्बो-पेट्रोल DCT₹14.56 लाख₹15.29 लाख₹72,847
डीज़ल-AT₹15.51 लाख₹15.93 लाख₹42,798


नई Venue का टॉप HX 10 वेरिएंट टर्बो-पेट्रोल DCT ऑटोमैटिक और डीजल ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ आता है। वहीं, Syros का टॉप HTX+ (O) वेरिएंट में इन्हीं इंजन-ट्रांसमिशन कॉम्बिनेशन को दिया जाता है।
Hyundai Venue vs Kia Syros: एक्सटीरियर
फीचरHyundai VenueKia Syros
हेडलैंप्सLEDLED
LED DRLsहाँ, कनेक्टेड बारहाँ
टेल लैंप्सLED, कनेक्टेड बारLED
पडल लैंप्सहाँहाँ
पहिये (Wheels)16-इंच17-इंच
ऑटो हेडलैंप्सहाँहाँ
रियर स्पॉइलरहाँहाँ
कलरसिंगल और डुअल-टोनसिंगल और डुअल-टोन
इलेक्ट्रिक एडजस्ट/फोल्ड ORVMsहाँहाँ
रूफ रेल्सहाँहाँ
शार्क फिन एंटीनाहाँहाँ


Syros की व्हीलबेस 2,550mm है, जो Venue से 30mm ज्यादा लंबी है। Kia Syros की ऊंचाई 15mm ज्यादा है, जिससे पीछे की सीट पर ज्यादा जगह मिलती है। Syros में 17-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, जबकि Venue में 16-इंच के अलॉय व्हील हैं।
Hyundai Venue vs Kia Syros: इंटीरियर
फीचरHyundai VenueKia Syros
इंफोटेनमेंट स्क्रीन साइज12.3 इंच12.3 इंच
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले12.3 इंच12.3 इंच
AC कंट्रोल डिस्प्लेनहीं5 इंच
Apple CarPlay, Android Autoवायरलेसवायरलेस
ऑटो ACहाँहाँ
सीट अपहोल्स्ट्रीलेदरेटलेदरेट
लेदर-रैप्ड स्टीयरिंगहाँहाँ
वायरलेस चार्जरहाँहाँ
ऑन-बोर्ड नेविगेशनहाँहाँ
ऑडियो सिस्टम8-स्पीकर Bose साउंड सिस्टम8-स्पीकर Harman Kardon साउंड सिस्टम
वेंटिलेटेड सीट्सकेवल फ्रंट सीट्सफ्रंट + रियर सीट्स (केवल रियर सीट बेस)
पुश बटन स्टार्टहाँहाँ
60:40 स्प्लिट रियर सीट्सहाँहाँ
Type-C पोर्ट्सहाँहाँ
फ्रंट आर्मरेस्टहाँहाँ
स्लाइडिंग रियर सीट्सनहींहाँ
रिक्लाइनिंग रियर सीट्सहाँहाँ
कनेक्टेड कार टेकहाँहाँ
OTA अपडेट्सहाँहाँ
रियर विंडो सनशेडनहींहाँ
एंबिएंट लाइटिंगहाँहाँ
कूल्ड ग्लोवबॉक्सहाँहाँ
पावर्ड ड्राइवर सीट4-वे4-वे
सनरूफसिंगल पेनपैनोरमिक
एयर प्यूरीफायरनहींहाँ


दोनों ही SUV कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इनमें स्क्रीन, वायरलेस चार्जर, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं। हालाँकि, Syros में AC कंट्रोल के लिए 5-इंच का अतिरिक्त डिस्प्ले, रियर सीट बेस वेंटिलेशन, एयर प्यूरीफायर, स्लाइडिंग रियर सीटें, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं, जो Venue में नहीं दिए गए हैं।
Hyundai Venue vs Kia Syros: सेफ्टी फीचर्स
फीचरHyundai VenueKia Syros
एयरबैग66
कैमरा360-डिग्री360-डिग्री
पार्किंग सेंसरफ्रंट, रियर (आगे, पीछे)फ्रंट, रियर (आगे, पीछे)
ADASलेवल 2लेवल 2
इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेकहाँहाँ
TPMSहाँहाँ
ESCहाँहाँ
हिल असिस्ट कंट्रोलहाँहाँ
ट्रैक्शन कंट्रोलहाँहाँ
ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक हाँहाँ


नई Venue और Syros दोनों में ड्राइव मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, पैडल शिफ्टर्स और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे समान ड्राइविंग फीचर्स मिलते हैं। दोनों एसयूवी सुरक्षा के मामले में लगभग बराबर हैं, और दोनों में ही लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे उन्नत सुरक्षा फीचर्स मौजूद हैं।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
72059
Random