deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

बिजनेसमैन नहीं, इस फील्ड में नौकरी करते हैं Tanya Mittal के पिता...जीशान कादरी ने खोल दी पोल

LHC0088 2025-11-7 01:13:09 views 878

  

जीशान ने बताया- तान्या मित्तल के पिता क्या करते हैं। फोटो क्रेडिट- एक्स  



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लिश में एक कहावत है- \“Love or Hate, But You Can\“t Ignore\“, यह कहावत इस वक्त बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) पर एकदम फिट बैठता है। जब से वह शो का हिस्सा बनी हैं, तभी से वह सुर्खियां बटोर रही हैं। अमीरी का शो-ऑफ करना हो या फिर 150 बॉडीगार्ड की बात हो... तान्या के बारे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर वह कौन हैं और उनके पिता क्या करते हैं? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बिग बॉस 19 के घर में तान्या मित्तल ने कई बातें की हैं जो सिर्फ उनके इर्द-गिर्द घूमता है। वह हमेशा बताती हैं कि कैसे उन्होंने कम उम्र में संघर्ष किया और नाम-पैसा कमाया। मगर उन्होंने कभी भी यह नहीं बताया कि उनके पिता कौन हैं और क्या करते हैं? कुछ दिन पहले मालती चाहर ने रिवील किया था कि उनके पिता का रियल स्टेट का बिजनेस है और वह अमीर हैं लेकिन उतना नहीं जितना तान्या बताती हैं। अब जीशान कादरी ने शो से बाहर आने के बाद बता ही दिया कि तान्या के पिता कौन हैं।
तान्या मित्तल के पिता नहीं हैं बिजनेसमैन

जीशान कादरी ने एक हालिया इंटरव्यू में रिवील किया है कि उन्हें तान्या मित्तल की सच्चाई पहले दिन से ही पता थी। यहां तक कि उन्हें उनके पिता का नाम और प्रोफेशन भी मालूम था। जीशान का कहना है कि उनके पिता का नाम रवि मित्तल है और वह कोई बिजनेसमैन नहीं बल्कि नौकरी करते हैं।  

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Elimination: धरी रह गई सारी फैन-फॉलोइंग! शॉकिंग एविक्शन में शो से निकला ये कंटेस्टेंट
क्या करते हैं तान्या मित्तल के पिता?

सामने आए एक वीडियो में जीशान ने तान्या के बारे में कहा, “तान्या मित्तल के बारे में मुझे यह भी पता था कि उनके पापा कहां जॉब करते हैं? बिजनेस छोड़ दो, बिजनेस की तो बात ही मत करो। वह जॉब करते हैं। पहला हफ्ता ही था जब मैंने बोल दिया कि तान्या कम बोल, मैं रवि मित्तल को भी जानता हूं। तो एकदम से (हैरान होकर) बोली कि पापा का नाम नहीं लेना। वह डर गई थीं कि मुझे पता है।“ उन्होंने बताया कि तान्या के पिता रियल स्टेट की एक कंपनी में फ्लैट्स बिकवाने का काम करते हैं।

  


The reality of #TanyaMittal is this — how much more will this fake girl lie
She is such a cheap girl.
She’s not only ruining her own name, but her father’s as well.
She’s after Amaal only because he’s a rich man. Now understand#BiggBoss19
#GauravKhanna pic.twitter.com/q704VtSq6L — Anime (@Mxnisha_shh) November 6, 2025


फिलहाल, तान्या मित्तल ने अभी तक अपने पिता के बारे में नहीं बताया और ना ही सोशल मीडिया पर उनके परिवार के साथ कोई तस्वीर या वीडियो है।  

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बिग बॉस के नियमों की उड़ी धज्जियां, टास्क में धक्का-मुक्की के बीच कैप्टन बन गया ये कंटेस्टेंट
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
71247