deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

भाजपा नेत्री के पति की मौत पर हंगामा, सड़क पर शव रखकर हंगामा, चार आरोपितों पर केस दर्ज, जमीनी रंजिश में हुआ था हमला_deltin51

LHC0088 2025-9-27 23:06:35 views 1183

  प्रयागराज:के उतरांव में भाजपा नेता के घायल पति की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम। जागरण





संसू, जागरण, उतरांव (प्रयागराज)। यमुनापार के उतरांव इलाका स्थित मंडौर गांव में शनिवार सुबह जमकर हंगामा हुआ। भाजपा बहादुरपुर मंडल की महामंत्री संजू विश्वकर्मा के 36 वर्षीय पति पवन कुमार विश्वकर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया तो स्वजन आक्रोशित हो गए। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए रास्ताजाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने का आश्वासन दिया, तब जाकर आक्रोश शांत हुआ।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



बताया जाता है कि 24 सितंबर की रात गांव के हनुमान मंदिर के पास सड़क पर पवन घायल अवस्था में मिले थे। स्वजन उन्हें पहले शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर लखनऊ के एक निजी अस्पताल ले गए थे। वहां 26 सितंबर की दोपहर में उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें- PCB छात्रावास में रैगिंग मामले में सख्त कार्रवाई, Allahabad University के 18 छात्र निलंबित, कारण बताओ नोटिस जारी



पोस्टमार्टम के बाद पवन का शव घर लाया गया तो स्वजन हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग को लेकर स्वजन अंतिम संस्कार भी करने से मना कर दिया। बालीपुर-जगतपुर संपर्क मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास सड़क पर पवन कुमार विश्वकर्मा का शव रखकर स्वजन तथा ग्रामीण सड़क जाम कर दिया।amethi-general,Amethi news,Jagdishpur bypass construction,Ayodhya-Raebareli highway,Traffic jam Amethi,Bypass construction delay,Amethi infrastructure projects,Road construction news,Local traffic issues,Amethi development news,Bypass project status,up news,uttar pradesh news,up news in hindi,up latest news ,Uttar Pradesh news   

सूचना पाकर मौके पर एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह, उतरांव एसओ प्रीतम कुमार तिवारी के साथ ही उतरांव, सरायममरेज तथा हंडिया थाने की पुलिस के साथ पहुंचे। परिवार के सदस्यों को एसीपी ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया।  



यह भी पढ़ें- कुंडा विधायक रघुराज प्रताप की पत्नी भानवी के खिलाफ परिवाद दाखिल, प्रतापगढ़ CJM न्यायालय में किसने और क्यों याचिका की?

पवन कुमार विश्वकर्मा के पिता राजाराम विश्वकर्मा ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि 24 सितंबर को पवन सड़क स्थित पुराने घर पर दूध लेने गए थे। आरोप लगाया कि इसी दौरान जमीन विवाद के चलते पड़ोसियों ने पवन पर जानलेवा हमला किया था। इससे उनकी मौत हुई।  



राजाराम विश्वकर्मा की तहरीर के अनुसार हत्यारोपितों में मो. इरफान निवासी मंदौर उतरांव, मो. निशान उर्फ लकी भाई पुत्र सईद अहमद, मो. इरफान उर्फ बल्लू पुत्र हारुन निवासी मंदौर, खलीकुन निशा पत्नी मो. हारुन हैं। पुलिस इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रही है।

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69683