deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

अयोध्या-रायबरेली बाईपास के निर्माण को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस महीने से होगा वाहनों का आवागमन_deltin51

cy520520 2025-9-27 23:06:36 views 656

  दिसंबर तक पूर्ण हो जाएगा अयोध्या-रायबरेली बाईपास का निर्माण।





संवाद सूत्र, जगदीशपुर (अमेठी)। दो वर्ष से अधिक का समय बीतने को है। मंगोली गांव के पास अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग का बाईपास नहीं बन सका है, जिसके चलते आमजन को जाम के झाम से दो चार होना पड़ रहा है। अगर समय से बाईपास बन जाए तो जनता को आवागमन में काफी सहूलियत मिल जाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

लेकिन, कार्यदायी संस्था व जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही से निर्माण में तेजी नहीं आ पा रही है। फिलहाल प्रोजेक्ट मैनेजर ने दिसंबर तक कार्य पूर्ण होने की बात कही है।कस्बे से होकर अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरा है।



इस मार्ग से बड़े-बड़े वाहन जैसे ट्राला, ट्रक, मोरंग, गिट्टी आदि सामग्री लादकर आवागमन करते हैं। इन वाहनों को कस्बे में न जाना पड़े इसके लिए मंगोली गांव के पास से 15 करोड़ से अधिक लागत से बाईपास के साथ पुल निर्माणाधीन है। जिसकी शुरुआत हुए दो वर्ष से अधिक का समय बीत गया, जो अभी तक तैयार नहीं हो सका है।

कार्यदायी संस्था एसकेएस के द्वारा बनवाया जा रहा है। बाईपास का काम अधर में होने से राहगीरों को प्रतिदिन जाम से परेशान होना पड़ रहा है।



जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत भी की। लेकिन, कार्य में तेजी नहीं आ रही है। जिसका दंश जनता को झेलना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों की भी सुनें

होटल व्यापारी कुलदीप तिवारी व अंशुमान शुक्ला ने बताया कि मेरा होटल रानीगंज से पहले है। इसी मार्ग से जाना पड़ता है शहर की सड़के सिकुड़ गई हैं। जिसके चलते जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है। दुकानदारों ने दोनों तरफ अतिक्रमण कर लिया है, जिससे समस्या विकराल हो गई है।Jamui news,Chakai assembly,Bihar politics,political importance,Sumit Kumar Singh,Bihar election 2025,Narendra Singh,political history,local politics,state politics   



बाईपास का निर्माण धीमा होने से यह समस्या बनी हुई है। अगर बाईपास बन जाए तो बड़े वाहनों का कस्बे में प्रवेश होना बंद हो जाएगा। जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। अब तो आदत बन गई है। घूम के जाना पड़ता है कि जाम का सामना न करना पड़े।

गोरखनाथ शुक्ला ने बताया कि लोग बाइक खड़ी करके दुकान के सामने चले जाते हैं। मार्ग चौड़ा करने का कोई विकल्प नहीं है। इसीलिए समस्या झेलनी पड़ती है। व्यापारी दिवाकर सिंह ने बताया कि जब भी हम जगदीशपुर से हलियापुर जाने की सोचते है, तो जेहन में जाम दिखाई देता है।



त्योहार का समय है। दुकानें और चौड़ी हो गई हैं। इसलिए हम लोग दूसरे रास्ते से जाते है। जिससे कि जाम न मिले। शासन से उम्मीद की जा रही है। बाईपास का निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया जाए।



कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर आरबी सिंह ने बताया कि रेल पथ पर एक पुल बन गया है। बारिश अबकी बार लेट तक हो रही है। जिसकी वजह से निर्माण में समस्या हुई है। अगर मौसम सही रहा तो दिसम्बर तक बाईपास चालू हो जाएगा।



यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर परिवहन विभाग अलर्ट, 50-60 बसों के संचालन की तैयारी

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
70471