deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

किसी भी दिन हट सकती है चौराहे पर बनी मजार, अधिकारी बोले- सीएम के कार्यक्रम के बाद होगा निर्णय_deltin51

LHC0088 2025-9-27 20:06:34 views 891

  नपा की नोटिस पर मजार पक्ष ने दिया जवाब, हटवाने की चर्चा तेज





जागरण संवाददाता, बलरामपुर। बड़ा पुल चौराहा पर स्थित शहीद मर्द बाबा की मजार को हटवाने की दो नोटिस नगर पालिका प्रशासन ने मुहल्ला टेढ़ी बाजार के फैजान खान के नाम दी है। नगर पालिका द्वारा अलग-अलग तिथियों में जारी कर मजार हटाने की कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

नोटिस को लेकर मजार पक्ष के लोगों ने जवाब के साथ न्यायालय की शरण लेने का हवाला भी दिया है। नगर पालिका की नोटिस के बाद अब मजार के किसी भी दिन हटाने की चर्चा तेज है।  



अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लाल चंद्र मौर्य ने आठ सितंबर को जारी नोटिस में कहा है कि बड़ा पुल चौराहा पर सरकारी भूमि पर स्थित मजार का स्थलीय निरीक्षण करवा कर अवैध पाए जाने पर मजार को ध्वस्त करने की कार्रवाई का ज्ञापन दिया गया है।  

इसी क्रम में नोटिस दी गई है कि सात दिवस के भीतर सरकारी भूमि से अवैध कब्जा को स्वयं हटाकर भूमि से संबंधित दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करने की बात कही। इसके जवाब में फैजान खान ने मजार से जुड़े कुछ जिम्मेदार लोगों के जिले से बाहर होने के 15 दिन का समय मांगा। srinagar-crime,Kashmir fake currency racket, Kashmir fake currency network, Kashmir Crime, Budgam fake currency, Kashmir police arrest, fake Indian currency, counterfeit currency operation, Kashmir crime news, Kashmir currency racket busted, fake currency investigation,Jammu and Kashmir news   



इस पर नगर पालिका ने 16 सितंबर को दूसरी नोटिस दी। इसमें जवाब संतोषजनक न होना और तीन दिन में सरकारी भूमि से अवैध कब्जा को स्वयं हटाकर कार्यालय में लिखित रूप से प्रस्तुत करें। समय उपरांत नगर पालिका द्वारा उक्त भूमि से मजार हटवा दिया जाएगा।  

फैजान खान ने अपने जवाब में सभी तथ्यों से अवगत कराने तथा इससे कहीं गंभीर कई अतिक्रमण के स्थान नगर पालिका सीमा में व्यस्ततम स्थानों पर है, उसे भी बताया गया है।  



उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ में रिट याचिका लंबित है और जारी नोटिस भी ईओ अवगत हो चुके हैं।  

अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य ने बताया कि दो नोटिस मजार पक्ष के फैजान खान को दी गई है। सीएम के कार्यक्रम के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा।

like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68575