दनुआ घाटी में कंटेनर-ट्रक टक्कर के बाद भीषण आग
जागरण संवाददाता, चौपारण (हजारीबाग)। जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी में शनिवार तड़के लगभग ढाई बजे एक बड़ा हादसा हुआ। एक कंटेनर वाहन में अचानक आग लग गई। इसी दौरान सड़क किनारे साइड ले रहे एक अन्य ट्रक की कंटेनर से टक्कर हो गई और देखते ही देखते दोनों वाहन आग की चपेट में आ गए। कुछ ही देर में आग इतनी भयंकर हो गई कि दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हादसे की सूचना मिलते ही चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, एएसआई बादल महतो व अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।
चालक को सुरक्षित बाहर निकाला
पुलिस ने साहसिक कदम उठाते हुए चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया। वाहनों पर रखे अधिकांश सामान भी पूरी तरह से जल गए।balrampur-general,UP News, UP Hindi News, UP Latest News, UP News in Hindi, Balrampur news,shrine removal notice,illegal encroachment,municipal corporation notice,Shaheed Mard Baba,Bada Pul Chauraha,Faizan Khan,Balrampur municipality,court petition,Uttar Pradesh news,Uttar Pradesh news
जाम को धीरे-धीरे नियंत्रित किया
हादसे के बाद जीटी रोड पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया और यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस की तत्परता से सड़क पर जाम की स्थिति को धीरे-धीरे नियंत्रित किया गया और आवागमन बहाल करने का प्रयास जारी रहा।
राहत की बात यह रही कि इस भीषण आगजनी में किसी की जान नहीं गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
 |