चंबा में चिट्टा तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने 19 ग्राम नशे के साथ किया अरेस्ट (File Photo)
संवाद सहयोगी,चंबा। भरमौर-पठानकोट हाईवे पर सरु-डुल्ला मार्ग पर जीरो प्वाइंट के समीप पुलिस ने अमृतसर निवासी अनमोल दीप सिंह को 19.52 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस की टीम ने भरमौर-पठानकोट हाईवे पर नाका लगाया और वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान बनीखेत सरु की ओर से आया अनमोल दीप (24) निवासी खतराएं कलां, अमृतसर, पंजाब पुलिस टीम को देखकर घबरा गया।hazaribagh-general,Hazaribagh truck fire,GT Road accident,Chouparan fire incident,Container truck collision,Highway fire accident,Truck fire on GT Road,Hazaribagh road safety,चौपारण आग,जीटी रोड दुर्घटना,दनुआ घाटी हादसा,Jharkhand news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने 19.52 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि चिट्टे के साथ पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
 |