तीन राज्य विश्वविद्यालयों व एक केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसरों एवं संबद्ध कालेजों में हो रहे चुनाव। जागरण
राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून । प्रदेश में शनिवार को छात्रसंघ चुनाव की धूम है। इस दिन यह भी पता चल जाएगा कि सत्ताधारी दल भाजपा से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआइ का छात्रसंघों पर दबदबा कितना रहा है।mau-crime,Mau news,Ramlila staging,Kopaganj news,Meat piece found,Police intervention,Oriyana Bazaar,Ramleela disruption,Mau Ramlila,Uttar Pradesh news,Local dispute, मऊ टाप न्यूज, Mau top news, Mau latets news, ,Uttar Pradesh news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
तीन राज्य विश्वविद्यालयों में श्रीदेव सुमन, कुमाऊं विवि व सोबन सिंह जीना विवि एवं एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसरों एवं संबद्ध राजकीय व सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में छात्र संघों के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है। मतदान सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। पांच बजे के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
प्रदेश में राज्य विश्वविद्यालयों एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय में मतदान में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या 88 हजार से अधिक बताई जा रही है। शनिवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास, टिहरी व पौड़ी कैंपस में चुनाव होंगे। साथ ही संबद्ध 10 सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों में भी चुनाव होंगे। इनमें प्रमुख रूप से देहरादून में डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, श्रीगुरू राम राय पीजी कालेज, एमपीजी कालेज मसूरी सम्मिलित हैं।
 |