अफगानिस्तान में भूकंप के कई घर धराशायी हुए। फोटो- रायटर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में भूकंप (Afghanistan Earthquake) के तेज झटके महसूस हुए हैं। इस दौरान की इमारतें धराशायी हो गईं, जिसमें 20 लोगों की जान चली गई। वहीं, 300 से अधिक लोग घायल हैं। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 आंकी गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अफगानिस्तान में आए भूकंप का केंद्र खुल्म शहर से 22 किलोमीटर दूर था। इस इलाके में लगभग 5 लाख 23 हजार से अधिक लोग रहते हैं, जिन्हें इस तबाही का सामना करना पड़ा है।
मजार-ए-शरीफ भी गिरी
भूकंप के झटकों का असर मजार-ए-शरीफ पर भी देखने को मिला है, जिसे नीली मस्जिद भी कहा जाता है। यह मस्जिद यहां के पवित्र स्थलों में से एक है, जिसका एक बड़ा हिस्सा भूकंप में धराशायी हो गया है।
मजार-ए-शरीफ के पास मौजूद स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता समीम जॉयंदा के अनुसार, भूकंप में 300 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस आपदा में 20 लोगों की मौत हो गई है। आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ हम्माद ने बताया कि ज्यादातर घायलों को मामूली चोटें आईं और इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
CCTV footage shows the moment a strong M6.3 earthquake struck Mazar-e-Sharif, Afghanistan, a short while ago. pic.twitter.com/NX0o04Ggi5— Weather Monitor (@WeatherMonitors) November 2, 2025
पहले भी भूकंप ने मचाई है तबाही
अफगानिस्तान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी का कहना है कि भूकंप से हुई तबाही की पूरी जानकारी अभी आंकी नहीं जा सकती है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। इससे पहले अगस्त महीने में भी भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी।
यह भी पढ़ें- सीजफायर पर आया लेटेस्ट अपडेट, हमास ने सौंपे बंधकों के और तीन शव; इजरायल ने दी जानकारी |