प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ओडिशा की 35 जिला कांग्रेस समितियों के अध्यक्षों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। पार्टी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने बताया कि ये नियुक्तियां संगठन सृजन अभियान के तहत की गई हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस पहल के तहत एआईसीसी पर्यवेक्षकों ने प्रत्येक जिले का विस्तृत समीक्षा दौरा किया, पार्टी पदाधिकारियों और अन्य हितधारकों से संवाद किया और अपनी रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद पर्यवेक्षकों और वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया गया।
UK digital ID,British Prime Minister Keir Starmer,India Aadhaar card,digital identity scheme,right to work,UK immigration policy,biometric identification,digital identification,illegal work crackdown,national health service
ओडिशा के जिला कांग्रेस समिति अध्यक्ष
अनुगुल जिला के लिए सुनील प्रधान नियुक्त किया गया है जबकि बालेश्वर में सत्य शिव दास बरगढ में हरदीप सिंह, भद्रक में नलिनी कांत महांती, भुवनेश्वर में प्रकाश चंद जेना, बलांगीर में अनिल मेहर, बौद्ध में बिन्ध्या बिनी साहू, कटक में प्रदीप्त कुमार दास, कटक सिटी में गिरीबाला बेहरा, देवगढ़ में सेम हेमराम को नियुक्त किया गया है।
ढेंकानाल में छबिराज बिस्वाल, गजपति में दसरथी गोमांगो, गंजाम पूर्व में रश्मि रंजन पटनायक, गंजाम पश्चिम में रमेश चंद्र जेना, जगतरसिंहपुर, देबप्रसाद नायक, जाजपुर में मागुनी बतकृष्ण जेना, झारसुगुड़ा में जीवन सार्थक दास,कलाहांडी में जलंधर नायक, कंधमाल में चंद्र शेखर परिड़ा, केंद्रापाड़ा में डॉ. देवस्मृता शर्मा को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
केंदुझर में मनोज कुमार जेना, खुर्दा में राजीव कुमार पटनायक, कोरापुट में रूपक तुरुक, मलकानगिरी में जी. श्रीनिवास राव, मयूरभंज पूर्व में पूर्ण चंद्र बिस्वाल, मयूरभंज पश्चिम में भूषण बिहारी साहू, नवरंगपुर में डॉ. लिपिका माझी, नयागढ़ में रंजीत दास, नुआपड़ा में घासी राम माझी, पुरी में राजेश कुमार मिश्रा, रायगड़ा में अप्पला स्वामी कडरका, राउरकेला में सबीर हुसैन, संबलपुर में अमित कुमार गुरु, सुवर्णपुर में बिनोद पात्र, सुंदरगढ़ में निर्मल चंद नायक को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
 |