deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Dehradun Traffic Diversion: शहर में आज निकलेगी दो शोभायात्रा, यातायात प्लान देखकर निकलें

LHC0088 5 day(s) ago views 383

  

श्री 1008 श्री मज्जिन्नद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव व प्रकाश पर्व पर निकाली जाएगी शोभायात्रा



जागरण संवाददाता, देहरादून। शुक्रवार को शहर में दो शोभायात्रा निकलेगी, जिसके कारण यातायात प्रभावित हो सकता है। पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। जहां तक हो सके दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें। श्री 1008 श्री मज्जिन्नद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर निकलने वाली शोभायात्रा सुबह 11 बजे पंचायती मंदिर जैन धर्मशाला से शुरू होगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

शोभायात्रा पंचायती मंदिर जैन धर्मशाला - आढत बजार - सहारनपुर चौक - झंडा बाजार - कोतवाली-पलटन बाजार-सरनीमल बाजार - धामावाला - सर्राफा बाजार- पीपलमंडी - राजा रोड -प्रिंस चौक से पंचायती मंदिर जैन धर्मशाला में संपन्न होगी। शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं कीे ओर से सड़क के आधे भाग का प्रयोग किया जाएगा एवं शोभायात्रा के साथ-साथ आधे भाग पर यातायात संचालन भी किया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर इन रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।



  • शोभायात्रा के पंचायती मंदिर से निकलने पर प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक जाने वाले यातायात को त्यागी रोड की ओर भेजा जाएगा।
  • शोभा यात्रा के आढ़त बाजार पहुंचने पर प्रिंस चौक से कोई भी ट्रैफिक सहारनपुर चौक की ओर नहीं जाएगा। साथ ही प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक जाने वाले ट्रैफिक को हरिद्वार रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • शोभा यात्रा के सहारनपुर चौक पर पहुंचने पर पटेलनगर मंडी व कांवली रोड से आने वाले ट्रैफिक को आंशिक रूप से बल्लीवाला से डायवर्ट किया जाएगा। सहारनपुर चौक से ट्रैफिक को रोक -रोक कर निकाला जाएगा।
  • शोभा यात्रा के झंडा बाजार की ओर पूर्णतः प्रवेश करने पर सभी जगह से यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
  • शोभा यात्रा के राजा रोड से प्रिंस चौक की ओर पहुंचने पर प्रिंस चौक से तहसील चौक की ओर जाने वाले यातायात को चंदन नगर कट से दून चौक की ओर भेजा जाएगा।
  • शोभा यात्रा के प्रिंस चौक से पंचायती मंदिर की ओर पहुंचने पर प्रिंस चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले ट्रैफिक को त्यागी रोड होते हुए सहारनपुर रोड की ओर भेजा जाएगा।


बैरियर व डायवर्जन प्वांइट

  • प्रिंस चौक
  • मातावाला बाग
  • पटेल नगर मंडी
  • बल्लीवाला चौक


प्रकाश पर्व पर गुरुद्वार पटेलनगर से निकलेगी शोभायात्रा
प्रकाश पर्व के अवसर पर दोपहर एक बजे गुरुद्वार पटेलनगर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा गुरुद्वार पटेलनगर से सहारनपुर चौक - लक्खीबाग पुलिस चौकी – दर्शनी गेट – धामावाला- पलटन बाजार – दर्शनलाल चौक – बुद्धा चौक - सुभाष रोड़ – गुरुद्वार श्री नानक निवास सुभाष रोड़ पर संपन्न होगी। शोभायात्रा के साथ–साथ यातायात भी चलेगा। शोभा यात्रा सड़क के बाएं ओर चलेगी साथ ही दाहिने तरफ से यातायात भी चलता रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर आंशिक रूप से पटेलनगर मंडी, लालपुल, बल्लीवाला चौक तथा सहारनपुर चौक से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।

  • शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पर पहुंचने पर पटेलनगर मंडी व कांवली रोड से आने वाले ट्रैफिक को आंशिक रूप से बल्लीवाला से डायवर्ट किया जाएगा। सहारनपुर चौक से ट्रैफिक को रोक–रोककर निकाला जाएगा।
  • शोभायात्रा के दर्शनी गेट की ओर पूर्णतः प्रवेश करने पर सभी जगह से यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।
  • शोभा यात्रा के घंटाघर से दर्शनलाल की ओर जाने पर चकराता रोड से आने वाले ट्रैफिक को ओरियंट चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ओरियंट चौक से घंटाघर जाने वाले ट्रैफिक को रोक –रोककर छोड़ा जाएगा।
  • शोभायात्रा के दर्शन लाल चौक पहुंचने पर तहसील चौक से आने वाले ट्रैफिक को घंटाघर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। साथ ही लैंसडोन चौक से दर्शन लाल चौक की ओर आने वाले ट्रैफिक को कनक चौक की ओर भेजा जाएगा।
  • शोभायात्रा के बुद्धा चौक पहुंचने पर दून चौक से आने वाले ट्रैफिक को दर्शन लाल चौक की ओर भेजा जाएगा। साथ ही क्रास रोड से बुद्धा चौक पर आने वाले ट्रैफिक को मनोज क्लीनिक से सीजेएम तिराहा की ओर भेजा जाएगा।
  • शोभा यात्रा के दर्शन लाल चौक पास करने पर लैंसडोन चौक से ट्रैफिक दर्शन लाल की ओर भेजा जाएगा।
  • शोभा यात्रा के बुद्धा चौक पास करने के पश्चात मनोज क्लीनिक और बुद्धा चौक से ट्रैफिक को क्रास रोड की ओर भेजा जाएगा।
  • शोभा यात्रा के दौरान एमकेपी चौक से यातायात को रोक- रोककर छोड़ा जाएगा । साथ ही सीएमआई व रेसकार्स चौक से कोई भी ट्रैफिक एमकेपी चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा।
  • शोभा यात्रा के गुरुद्वारा में प्रवेश करने पर यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
67867