चौड़ीकरण कार्य में बाधक अतिक्रमण को तीन दिन बाद हटाया जाएगा।
संवाद सूत्र, कांट। शाहजहांपुर-जलालाबाद मार्ग पर हो रहे चौड़ीकरण कार्य में बाधक अतिक्रमण को तीन दिन बाद हटाया जाएगा। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने लोक निर्माण विभाग की ओर से चिह्नित किए गए निर्माण को स्वयं हटाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि तीन दिन बाद ऐसे सभी निर्माण प्रशासन की ओर से गिरवा दिए जाएंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बरेली मोड़ से जलालाबाद के याकूबपुर तिराहा तक 252 करोड़ की लागत से सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है। कांट नगर क्षेत्र में अतिक्रमण न हट पाने के कारण काम अधूरा है। यहां पर सड़क के दोनों ओर 60-60 फीट तक निर्माण हटवाए जा रहे हैं।
gumla-crime,Gumla news,bribe,corruption,Palcot,official caught,orphaned girl,compensation money,Gumla district,government official,illegal demand,Jharkhand news
लोक निर्माण विभाग की ओर से दो दिन अभियान चलाकर कई निर्माण तोड़े भी गए। व्यापारियों ने बुलडोजर से होने वाली कार्रवाई में शेष निर्माण भी प्रभावित होने की शिकायत की थी। इस मामले में ददरौल विधायक अरविंद सिंह ने भी जिलाधिकारी से वार्ता की थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने तीन दिन की मोहलत दी है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण की ओर से चिह्नित जो भी निर्माण आ रहे हैं उन्हें व्यापारी स्वयं हटा लें। तीन दिन बाद लोक निर्माण विभाग की टीम स्वयं इसे हटवाएगी। विभाग के अवर अभियंता योगेंद्र गंगवार ने बताया कि 60-60 फीट तक अवैध निर्माण को मंगलवार से गिरवाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में बनेगी 101 KM की फोर लेन रोड, 4 जिलों के लोगों को मिलेगा फायदा
 |