पांच बच्चों की मां ने पति पर लगाया दूसरा निकाह करने का आरोप
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ में तहसील क्षेत्र के गांव की पांच बच्चों की मां ने पति पर दूसरा निकाह करने का आरोप लगाया। पति अपने साथियों के संग घर आया और घर खाली करने को कहा।
पीड़ित महिला ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायत पत्र में न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। गांव बैठ निवासी इसरार की बेगम नगमा ने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है। उसके चार बेटी और एक पुत्र जवान हैं।panchkoola-state,haryana,haryana government jobs,1984 Sikh riots,sikh community haryana,nayab singh saini,guru teg bahadur,swarna jayanti guru darshan, yatra,haryana sikh gurdwara management, committee,sikh victims haryana,haryana news,religious harmony haryana,Haryana news
महिला ने आरोप लगाया उसके पति इसरार ने दूसरा निकाह कर लिया तथा दिल्ली में उसके नाम प्रॉपर्टी कर दी। कहा उसपर केवल एक मकान है बेटे और चार बेटियों के साथ एक घर में रह रही है।
बताया कि बीती रात इसरार अपने साथियों के संग घर आया और घर खाली करने के लिए कहा गाली गलौज करते हुए साथी ने डंडा मारा जिसमें वह बच गई डंडा उसके पति को ही लग गया।
पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी और सिंभावली थाने में तहरीर दी जिसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आपके पास न्याय की गुहार लेकर आई हूं मेरी जान की हिपाजत की जावे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  |