deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

7 बेडरूम, 13 बाथरूम और प्राइवेट पूल...166 करोड़ के आलीशान महल में रहती है ये हॉलीवुड एक्ट्रेस!

cy520520 6 day(s) ago views 1000

  

166 करोड़ के आलीशान घर में रहती हैं सोफिया वेरगारा



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली. सपनों का घर किसे पसंद नहीं होता है। हर कोई चाहता है कि उसका घर स्वर्ग से भी सुंदर हो और ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनका घर वाकई में किसी महल से कम नहीं है। अब आप हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सोफिया वेरगारा को ही ले लीजिए। \“मॉर्डन फैमिली\“ स्टार का घर ऐसा है कि इसे देखने के बाद हर किसी के मुंह से सिर्फ तारीफ ही निकलेगी। सोफिया का घर अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या खास है हॉलीवुड एक्ट्रेस के इस आलीशान घर में... विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

166 करोड़ के आलीशान महल में रहती हैं सोफिया
हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफिया वेरगारा का घर किसी आलीशान महल से कम नहीं है। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोफिया एक बिजनेसवुमन भी हैं। सोफिया का घर कैलिफोर्निया के बेवर्ली पार्क मेंशन में स्थित है। इस घर को सोफिया ने खुद नए तरीके से डिजाइन किया है। वोग के साथ एक खास बातचीत में सोफिया ने अपने घर का पूरा टूर कराया था, साथ ही उन्होंने घर के अंदर का नजारा भी दिखाया।

यह भी पढ़ें- Tom Cruise और Ana De Armas का ब्रेकअप! 9 महीने बाद आखिर क्या हुआ कपल के बीच?

सोफिया ने इस घर को साल 2020 में खरीदा था। सोफिया ने बताया था कि ये घर पहले किसी पुराने और टूटे-फूटे महल के जैसा लगता था लेकिन फिर सोफिया को लगा उन्हें इस घर को री-डिजाइन करने की जरूरत है और फिर उन्होंने दोबारा से बनाया और इसे एक महल में तब्दील कर दिया। सोफिया का ये घर लगभग 17100 वर्ग फुट में फैला हुआ है।
        View this post on Instagram

A post shared by Sofia Vergara (@sofiavergara)


  

घर में मौजूद हैं 7 बाथरूम और 13 बेडरूम
सोफिया ने अपने घर को खास बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। सोफिया के घर में 7 बेडरूम बने हुए हैं। इसके अलावा इस आलीशान घर में करीब 13 से ज्यादा बाथरूम हैं। वहीं घर में एक पूल भी मौजूद है, तो वहीं इसके साथ घर के पीछे एक बड़ा सा पार्क बना हुआ है। सोफिया ने अपने घर में कई पेड़-पौधे भी लगाए हुए हैं। वही घर में कई बैठने की जगहें भी मौजूद हैं, जहां बैठकर आप शांत हवा का आनंद ले सकते हैं। सोफिया के घर में डाइनिंग एरिया भी बहुत बड़ा है, जहां अच्छे खासे मेहमानों को होस्ट किया जा सकता है।

घर में मौजूद है टेनिस कोर्ट
सोफिया वेरगारा ने घर में टेनिस कोर्ट भी बनवा रखा है, जहां वो अक्सर अपने दोस्तों के साथ खेलती हैं। इसके अलावा सोफिया के घर में एक बड़ी स्पा भी मौजूद है। इस आलीशान घर में एक सफेद मार्वल से बनी बड़ी सी किचन मौजूद है, जहां फ्रेंच बर्तनों के लेकर आधुनिक चीजें मौजूद हैं और कीमत ही करीब 2 लाख से ज्यादा है। इसके अलावा सोफिया ने अपने घर में एक वॉक-इन क्लोजेट बनवा रखा है, जहां उनके महंगे कपड़े-जूते और ज्वैलरी रखे हुए हैं।

  

सोफिया का यह बड़ा घर किसी राजा-रानी के महल जैसा है और इसमें पुराने समय की खास चीजों को भी शामिल किया गया है, जो इसे और बेहद खास बनाता है। व्हाइट और क्रीम कलर के इंटीरियर के साथ सोफिया का ये घर हॉलीवुड के उन स्टार्स में शामिल है, जिनकी चर्चा दुनियाभर में हो चुकी है।

(Image Source: Architectural Digest)

यह भी पढ़ें- हॉलीवुड को पीछे छोड़ देगी ये 4000 करोड़ी भारतीय फिल्म, Vivek Oberoi ने किया खुलासा!
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
67702
Random