अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री से कहा कि छोटे बच्चों के लिए सुबह इतनी जल्दी ठंड में स्कूल जाना मुश्किल है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। घाटी के कई ग्रामीण और दूर-दराज इलाकों के अभिभावकों ने सरकार से स्कूलों के समय में बदलाव करने की अपील की है।
उनका कहना है कि सुबह जल्दी खुलने वाले स्कूलों के समय से बच्चों को ठंड का सामना करना पड़ता है और इस मौसम में उन्हें परेशानी होती है।
शिक्षा मंत्री को संबोधित यह अपील पहाड़ी इलाकों और दूरदराज के गाँवों में रहने वाले परिवारों की ओर से की गई है, जहाँ सुबह के समय तापमान काफी गिर जाता है।
यह भी पढ़ें- कटड़ा में युवक पर तेजधार हथियार से हमला करने वाले आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार |
दक्षिण कश्मीर के अभिभावकों के एक समूह ने कहा कि बच्चों, खासकर प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं के बच्चों को ठंड के दिनों में घर से निकलना और स्कूल पहुँचने के लिए लंबी दूरी तय करना मुश्किल हो रहा है।kannauj-crime,Kannauj murder case, police encounter Kannauj, Suraj Kashyap arrest, Kutalupur Makrand Nagar murder, crime news Kannauj, Sunita Srivastava murder, Gangaadharpur encounter, dacoit Suraj Kashyap, Kannauj police, Uttar Pradesh crime, कन्नौज हत्या,कन्नौज में डकैती,Uttar Pradesh news
उन्होंने कहा, छोटे बच्चों को इतनी सुबह बाहर भेजना मुश्किल साबित हो रहा है। भोर में ठंडी हवाएँ और कम तापमान इसे असहनीय बना देते हैं। हम अनुशासन के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन समय स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप होना चाहिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह भी पढ़ें- लद्दाख हिंसा: सोनम वांगचुक NSA में गिरफ्तार, भड़काऊ बयान से लोगों को उकसाने का आरोप
उत्तरी कश्मीर के बारामूला और बांडीपोरा के अभिभावकों ने भी इसी तरह की चिंता जताई और शिक्षा विभाग से ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों के स्कूलों के लिए अलग से निर्देश जारी करने का आग्रह किया ताकि बच्चों को ठंड और अस्वस्थ परिस्थितियों में कक्षाओं में जाने के लिए मजबूर न किया जाए।
 |