देर से आए 17 कर्मचारी, नोटिस जारी
संवाद सहयोगी, तिलहर (शाहजहांपुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधीक्षक ओमेंद्र राठौर ने शुक्रवार को कर्मचारियों की उपस्थिति लगाई। देर से आने वाले 17 कर्मचारियों का नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने पुनरावृत्ति होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राठौर ने बताया कि कई कर्मचारी एक-एक घंटे विलंब से ड्यूटी पर आते हैँ। जिसके चलते शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र के दोनों प्रवेश द्वारों पर तालाबंदी करवाते हुए तीसरे गेट पर पर वह स्वयं उपस्थित पंजिका लेकर कुर्सी डालकर बैठ गए। एक घंटे तक वहां रहे। इस दौरान 17 कर्मचारी विलंब से आए।srinagar-education,Srinagar news, school timing change, Kashmir school timings, winter school schedule, early morning school, Srinagar education news, cold weather school, parents request school, rural schools Kashmir, education department Srinagar,Jammu and Kashmir news
 |