किसान की हत्या करने वाले पांच आरोपित पुलिस ने दबोचे।- सांकेतिक तस्वीर
संवाद सहयोगी, पूरनपुर। रास्ते में पड़ी बालू का अवैध खनन के विरोध में किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने खनन माफिया सहित पांच हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दो बाल अपचारी भी हिरासत में लिए गए हैं। आरोपितों के कब्जे से दो ट्रैक्टरों को बरामद किया गया है। पांचों का मेडिकल कराकर जेल भेज दिया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हजारा थाना क्षेत्र के गांव अशोकनगर के पास शारदा के कटान से रास्ते में छोड़ी गई बालू का अवैध खनन करने के विरोध में खनन माफियाओं ने बुधवार की देर रात संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के गांव मुरारखेड़ा निवासी किसान इंद्रजीत सिंह की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने तीन लक्ष्मणनगर निवासी आलम, सिद्धनगर निवासी अरविंद यादव और संपूर्णानगर निवासी हेमंत महेश्वरी को नामजद करते हुए 12 आरोपितों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी लिखकर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे।
गुरुवार को पुलिस ने प्राथमिकी में नामजद खनन माफिया आलम उसके भाई मेहंदी हसन गांव, मोहम्मद हुसैन और गांव के पवन कुमार, हेमंत महेश्वरी को अध्योध्यानगर के तिराहा पर गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल दो बाल अपचारियों को गांव रामनगर तिराहा से पकड़ा गया। एक ट्रैक्टर को पुलिस ने घटना स्थल से ही बरामद किया था। दूसरे ट्रैक्टर पर सवार होकर आरोपित मौके से भाग गए थे। आरोपितों की निशानदेही पर उसे भी बरामद कर लिया गया।chandigarh-state,Mig-21 retirement,Indian Air Force,fighter jets,air commodore SS Tyagi,anti-drone technology,HAL Mig-21,Pakistan Air Force,China border security,Mig-21 retirement,Indian Air Force,fighter jets,air commodore SS Tyagi,anti-drone technology,HAL Mig-21,Pakistan Air Force,China border security,Punjab news
हजारा थानाध्यक्ष शरद कुमार ने बताया कि पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। दो बाल अपचारी भी हिरासत में लिए गए हैं। दो ट्रैक्टर ट्राली बरामद की गई हैं। आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अन्य फरार आरोपितों की तलाश करने के लिए टीम जुटी हुई हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत में चारपाई पर सो रही महिला को सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में चली गई जान
 |