पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, जागरण, कटड़ा। कटड़ा में बीते 23 सितंबर को हुई आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले के बाद तीनों आरोपीत मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर शुरुआती सक्रियता को लेकर सवाल खड़े किए पर पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक विक्की 23 सितंबर को अपने परिवार के बच्चे को स्कूल से लेने गया था। इसी दौरान तीनों आरोपितों ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इलाज के लिए युवक को कटड़ा अस्पताल लाया गया।
यह भी पढ़ें- लद्दाख हिंसा: सोनम वांगचुक NSA में गिरफ्तार, भड़काऊ बयान से लोगों को उकसाने का आरोप
घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया कि शुरुआती घंटों में पुलिस की सक्रियता पर्याप्त नहीं थी, जिससे आरोपियों को भागने का मौका मिला। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि उसे जैसे ही सूचना मिली, उसने तेजी से कार्रवाई करते हुए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की और आरोपितों को दबोच लिया।
pilibhit-general,farmer murder case,police arrested accused,illegal mining protest,Pilibhit farmer killed,farmer murder investigation,crime news Pilibhit,five arrested,Uttar Pradesh crime,farmer protest murder,tractor murder case,Uttar Pradesh news
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान करण मसी पुत्र संजू मसी निवासी वार्ड नंबर 10, कटड़ा, निखिल मसीह पुत्र समूल मसी निवासी नलेया, कटड़ा और निखिल मसीह पुत्र सैमुअल मसीह निवासी कटड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर नंबर 265/2025 दर्ज कर ली है। आरोपितों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 126(2), 315 सहित 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- ऊधमपुर पुलिस ने मवेशी तस्करों पर कसा शिकंजा, तीन प्रयास विफल कर 13 मवेशी मुक्त कराए, तीन गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि त्वरित गिरफ्तारी उनकी सतर्कता और संवेदनशीलता का प्रमाण है। मामले की गहन जांच की जा रही है, जिसमें हत्या के प्रयास, हथियार की बरामदगी और हमले के पीछे की पारिवारिक/वैयक्तिक रंजिश जैसे सभी पहलुओं को शामिल किया गया है।
 |