संदिग्ध परिस्थितियों में एसबीआइ के असिस्टेंट मैनेजर की मौत।
जागरण संवाददाता, कानपुर। गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर आउटर के पास गुरुवार देर रात स्टेट बैंक के असिस्टेंट मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। जीआरपी ने देर रात स्वजन उन्हें ढूढ़ते हुए स्टेशन पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। स्वजन जहां घटना को महज हादसा बता रहे हैं वहीं हालात आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। आत्महत्या की बात जीआरपी के भी गले नहीं उतर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
किदवई नगर ओ-ब्लाक निवासी 44 वर्षीय राजेश कुमार सिंह डिप्टी का पड़ाव स्थित स्टेट बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। इसी महीने उन्होंने यहां ज्वाइन किया है इससे पहले वह कानपुर देहात के मूसानगर शेरपुर में कार्यरत थे। परिवार में पत्नी सुबोधिनी और बेटा ओजस है। गुरुवार को वह बैंक गए थे लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। इस पर स्वजन ने उनकी तलाश शुरू की।IND U 19 VS AUS U 19, ind u 19 vs aus u 19 match report, Vaibhav suryavanshi, khilan patel, vedant trivedi
रात करीब दो बजे गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। देर रात स्वजन राजेश को खोजते हुए गोविंदपुरी स्टेशन पहुंचे तो उन्हें मृतक की पहचान की। राजेश का शव देखकर स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। स्वजन जहां इसे हादसा बता रहे हैं वहीं हालात आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं।
राजेश की बाइक स्टेशन पर ही खड़ी मिली है। घर जाने के दौरान वह यहां इतनी रात यहां तक कैसे पहुंचे ये सवाल उठ रहे हैं। गोविंद नगर जीआरपी प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्वजन का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हुआ है,उन्होंने आत्महत्या या किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।
यह भी पढ़ें- Irfan Solanki Case: इरफान सोलंकी पर 18 मुकदमे, जानें किसमें अब तक क्या-क्या हुआ?
 |