deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

IND U 19 vs AUS U 19: वैभव सूर्यवंशी हुए फेल, लेकिन गेंदबाजों ने भारत को दिलाई बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलिया बुरी तरह पस्त_deltin51

cy520520 2025-9-27 01:36:36 views 1088

  वैभव सूर्यवंशी तीसरे वनडे में बल्ले से रहे नाकाम





स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय अंडर-19 टीम ने शुक्रवार को ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को बुरी तरह से रौंद दिया। युवा टीम इंडिया ने इस मैच में 167 रनों से जीत हासिल की। वैभव सूर्यवंशी का बल्ला तो इस मैच में नहीं चला, लेकिन गेंदबाजों ने भारत की हालत खराब कर दी और उसे सस्ते में समेट दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 280 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम 28.3 ओवरों में 113 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से खिलान पटेल ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उधाव मोहन ने तीन विकेट लिए। कनिष्क चौहान ने दो विकेट अपने नाम किए।


लड़खड़ा गई ऑस्ट्रेलियाई पारी

281 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही जिससे वो उबर नहीं पाई और मैच हार गई टीम ने अपना पहला विकेट पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर खो दिया। मोहन ने एलेक्स ली यंग को पवेलियन भेज भारत को पहली सफलता दिलाई।

यहां से टीम इंडिया के गेंदबाज लगातार विकेट लेते रहे। टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स टर्नर ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। टॉम होगन ने 28 रनों की पारी खेली। कप्तान विल मालाजुक के बल्ले से सिर्फ 15 रन निकले। ऑस्ट्रेलिया के यही तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके।lucknow-city-general,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Lucknow News,Lucknow Latest News,Lucknow News in Hindi,Lucknow Samachar,Ramlila Lucknow,GST impact Ramlila Costumes,Ravana Costume Price,Aminabad Dress Market,Lucknow Ramlila preparation,Ramlila costume,Uttar Pradesh news   


वैभव सूर्यवंशी फेल

भारत की तरफ से वैभव का बल्ला तो इस मैच में नहीं चला, लेकिन वेंदात त्रिवेदी और राहुल कुमार ने अर्धशतक जमा टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान आयुश महात्रे दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर चार रन बनाकर आउट हो गए। सातवें ओवर की पहली गेंद वैभव को पवेलियन ले गई। वह 20 गेंदों पर 16 रन ही बना सके। विहान मल्होत्रा 52 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद राहुल और वेदांत ने पारी को संभाला और 99 रनों की साझेदारी की। वेदांत 204 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। वह 92 गेंदों का सामना कर आठ चौकों की मदद से 86 रन बना सके। उनके बाद हरवंश ने उनका साथ दिया जो 23 रन बना पाए। 251 के कुल स्कोर पर राहुल का विकेट भी गिर गया। वह 84 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 62 रन बनाने में सफल रहे। अंत में खिलान ने 11 गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाकर टीम को अच्छा स्कोर दिया।



यह भी पढ़ें- IND vs PAK Final: खिताबी मुकाबले में हो न जाए गड़बड़, आंकड़े सूर्यकुमार यादव को दे सकते हैं टेंशन

यह भी पढ़ें- IND U19 vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी के बाद चमका CSK का ओपनर, जेडन के शतक पर फेरा पानी; कंगारुओं को घर में पीट जीती सीरीज

like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
70285